Cyber Attacks In India | IT Security Companies

Spread the love

Cyber Attacks (In India ) ऑनलाइन होने वाले Attacks है। जो इंटरनेट के जरिए किए जाते है। IT Security Companies के दोबारा इंटरनेट Threats से बचा जाता है। इसके द्वारा हम किसी भी संस्था के सॉफ्टवेयर , डाटा और हार्डवेयर का बचाव कर सकते है। डिवाइस के नेटवर्क से साइबर सिक्योरिटी साइबर क्रिमिनल्स के बचाव में मदद करती है। इसी के साथ यह Phishing Scam , Ransomware Attack , Identity Theaft , Data Breach और Financial loss आदि से बचाव करता है।

साइबर सिक्योरिटी कई तरह की है। इसमें Network Security , Application Security , Cloude security , End to End Security , Mobile Security , IoT (Internet of Things) Security , Zero Trust Security आदि एप्लीकेशन है। साइबर अटैक्स के जरिए अटैकर्स डाटा को चोरी करना डाटा को वायरस जैसी चीजों से ऑर्गेनाइजेशंस का फाइनेंशियल लॉस करना आदि किया जा सकता है। साइबर सिक्योरिटी की वजह से हम साइबर अटैक्स के डाटा , नेटवर्क , प्रोग्राम , डिवाइस और सिस्टम को प्रोटेक्ट कर सकते है। आईए जानते है कितने तरह की साइबर सिक्योरिटी होती है मुख्यतः सात तरह की साइबर सिक्योरिटी होती है।

Top IT Security Companies in world 🌍

What is Cyber Attacks

Types of Cyber Security

  • Network Security
    ज्यादा तेरे अटैक नेटवर्क से रिलेटेड होते है इन में नेटवर्क सिक्योरिटी के जरिए इन अटैक्स की वेबसाइट को ब्लॉक किया जाता है। यह आपके पर्सनल डाटा को प्रभावित कर सकते है। इनसे बचने के लिए आईपीएस टेक्नोलॉजी और कुछ एंटीवायरस का प्रयोग करके हम ईन मैलवेयर के अटैक से बच सकते है।
  • Cloud Security
    क्लाउड सिक्योरिटी कंप्यूटर पर प्रयोग करने वाली सिक्योरिटी है। कंप्यूटर के अंदर कंपनी के द्वारा अपने सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर को बचाने के लिए क्लाउड सिक्योरिटी चलाई जाती है। जिसके कारण हम साइबर सिक्योरिटी के अटैक से बच सकते है। ऐसे बहुत से क्लाउड प्रोवाइडर जो अलग-अलग तरह की सिक्योरिटी को कंपनी के लिए बेचते है।
  • Endpoint Security
    एंड पॉइंट सिक्योरिटी जीरो ट्रस्ट सिक्योरिटी के मॉडल पर काम करती है। End पॉइंट सिक्योरिटीज के जरिए कंपनी अपने डेटा को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस पर सिक्योर 🔐 रख सकती है। यह ग्राहक को एंड टू एंड सिक्योरिटी प्रदान करता है। उदाहरण के लिए व्हाट्सएप की सिक्योरिटी एंड टू एंड ग्राहक तक दी जाती है।
  • Mobile Security
    मोबाइल सिक्योरिटी टैबलेट्स और स्मार्टफोन को एक्सेस करने के लिए दी जाती है। ताकि हम मालीशियस एप्स आदि से हमारे फोन और टैबलेट्स बच सके। मोबाइल सिक्योरिटी में यह MDM Solution (मोबाइल डिवाइस मैनेजमेंट ) सिक्योरिटीज की वजह से मोबाइल और टैबलेट का बचाव किया जाता है।
  • IoT Security ( Internet of Things )
    आईओटी सर्विसेज के द्वारा हम इंटरनेट का उपयोग करके बहुत से इनफॉरमेशन को एक दुसरे तक पहुंचाया जाता है। जितनी जरूरी यह इनफॉरमेशन है। उस से ज्यादा खतरा सिक्योरिटी का होता है। इंटरनेट के जरिए हम ग्लोबल नेटवर्क से जुड़ जाते है। और वहां से इनफॉरमेशन को निकालकर फिशिंग वेबसाइट्स बनाकर अटैक्स इंटरनेट के जरिए किए जाता है। इनसे बचने के लिए हमे सावधानी से इंटरनेट का इस्तेमाल करना चाहिए। हमेशा इंटरनेट पर डोमेन नाम को चेक करे और तभी उस वेबसाइट को विजिट करे। अन्यथा यह बहुत घातक हो सकता है।
  • Application Security
    कुछ एप्स के द्वारा भी साइबर Attack  भारत के अंदर और अन्य देशों के अंदर किए गए है। OWASP के मुताबिक 2007 में 10 ऐसे एप्स जिनके द्वारा वायरस को दूसरो के फोन में इंजेक्ट किया गया था। अभी 20202021 के अंदर बहुत सारी एप्लीकेशंस को प्ले स्टोर से बैन किया गया है। इससे बचने के लिए कंपनी (DevOps) डेवलपर ऑपरेटिंग सिस्टम अपनी एप्लीकेशन पर API के जरिए देती है।
  • Zero Trust Security
    जीरो सिक्योरिटी इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी सर्विसेज के मॉडल पर काम करती है यह हर इंसान की आइडेंटिटी को लोगिन करने के लिए अच्छे से जांचती है। आज के समय में सिक्योरिटी का इंटरनेट पर बहुत इस्तेमाल किया जा रहा है। यह स्ट्रिक्ट वेरीफिकेशन मांग कर जेनुइन वेबसाइट्स पर यूजर को भेजने का काम करती है। जिसके कारण साइबर अटैक्स से मनुष्य बचता है। बिना वेरिफिकेशन के आप इंटरनेट को एक्सेस नही कर सकते है। इसी के साथ-साथ आपके पर्सनल अकाउंट के बचाव का काम किया जाता है। इसमें आप एकाउंट्स के पासवर्ड , क्रेडिट कार्ड , इनफार्मेशन को सिक्योर 🔐 रखा जाता है। आईए जानते है। साइबर सिक्योरिटी में कौन-कौन से अटैक किए जाते हैं

     

    Cyber Security Attacks

    Ransomware Attack
    रैनसमवेयर अटैक पिछले कई सालों से चला रहा है। यह एक तरह का मालवेयर है। जिससे विक्टिम की फाइल्स में डालकर उस मालवेयर के जरिए कंप्यूटर की फाइल्स या मोबाइल का डाटा आसानी से लिया जाता है। इसे DDoS (Distributed Denial of Service) अटैक कहा जाता है। इसकी डिमांड मार्केट मे बहुत बढ़ रही है।
     Phishing Attack
    फिशिंग अटैक बहुत ही बड़ा अटैक है। जो साइबर क्रिमिनल्स के द्वारा किया जाता है। इसमें एक लिंक को जनरेट किया जाता है। उस लिंक पर ऐसा पेज बनाया जाता है। की आपको किसी भी वेबसाइट का ओरिजिनल पेज लगेगा। उदाहरण के लिए फेसबुक का लॉगिन पेज या इंस्टाग्राम के जैसे दिखने वाला लॉगिन पेज इसमें ईमेल 📨 का लॉगिन पेज भी बनाया जा सकता है। बहुत से लोग फिशिंग टेक्निक्स का इस्तेमाल करके लोगों के पर्सनल अकाउंट्स पर डायरेक्ट अटैक करते है। और यूजर को इस बात का पता भी नही होता कि वह गलत जगह पर अपना एकाउंट लॉगिन कर रहे है। यह तकनीक बहुत से साइबर क्रिमिनल्स करते है। आज के समय में फिशिंग एक साधारण अटैक की तकनीक है।
    Malware Attack
    मैलवेयर एक एप्लीकेशन होती है। जिसके द्वारा अटैक कर वायरस के जरिए यूजर का डाटा बाईपास किया जाता है। मैलवेयर को इंजेक्ट करके हम यूजर के पर्सनल डाटा को एक्सेस कर सकते है। हम यूजर के मैसेज , कॉल रिकॉर्ड्स , कांटेक्ट , वॉइस रिकॉर्डिंग , स्क्रीन रिकॉर्डिंग यह सब कार्य आसानी से कर सकते है। 2020 में एक जाना माना अटैक सामने आया था जो Pagasus मैलवेयर के नाम से जाना जाता था। वह कुछ ही सेकंड में यूजर की पर्सनल डिटेल को हैक कर लेता था। Pagasus मालवेयर बहुत ही भयानक मालवेयर था। जो इजरायल के द्वारा बनाया गया था।
    आने वाले 10 से 20 सालो के अंदर साइबर सिक्योरिटी में बहुत बदलाव आ जाएगा। बहुत से मालवेयर आने वाले समय में देखने को मिलेंगे। और उसी तरह से एंटीवायरस बनाए जाएंगे डाटा को प्रोटेक्ट किया जाएगा।

 

cyber

Cyber Security Course List

  •  Security Architect.
  •  Application security.
  •  Digital forensics.
  •  Certified in Cybersecurity.
  •  Cybersecurity.
  •  Security Engineer.
  •  Asset security.
  •  Certified Ethical Hacker.
  •  Cloud computing.
  •  Cryptography.
  •  Cybersecurity Foundations.
  •  Google Cybersecurity.
  •  Incident responder.
  •  Malware threats.
  •  Networking.
  •  Penetration Tester.
  •  Security Analysis.
  •  Security Analyst.
  •  Vulnerability analysis.
  •  BSc Cyber Security.
  •  Certified SOC Analyst.
  •  Chief Information Security Officer.
  •  Comprehensive Ethical Hacking Courses.

यह सभी साइबर सिक्योरिटी के कोर्स है इनमे से आप किसी भी कोर्स को कर सकते है। आईए जानते है साइबर सिक्योरिटी के कोर्स करने के लिए क्वालिफिकेशन क्या चाहिए

What Is The Qualifications For Cyber Security

“Generally, 10+2 with any stream is the Eligibility for this Course. Bachelor of Technology (B. Tech) in Cyber Security: For this course, the student must have passed 10+2 with Physics, Chemistry, and Mathematics as the principal subjects”

Jobs in Cyber Security
  • Security Analyst
  • Penetration Tester
  • Incident Responder
  • Security Engineer
  • Security Architect

What Is the Salary of Cyber Security

भारत के अंदर साइबर सिक्योरिटी में काम करने वाले की सैलरी 2 लाख से लेकर 12 लाख तक का पैकेज है। और भारत से बाहर 5 लाख से 80 लाख तक के पैकेज दिए जाते है।
इसमे काम करने के लिए आपको कंप्यूटर के Skills आने चाहिए Coding , Programming language , Kali Linux , Operating systems knowledge , Shell , POS जैसी लैंग्वेज को सीखना जरूरी है। तभी आप सॉफ्टवेयर डिवेलपर बन पाएंगे। क्या साइबर सिक्योरिटी एक अच्छा कैरियर है। इस के बारे मे जान लेते है।

Is  Cyber Security a good Career Option

Yes , साइबर सिक्योरिटी एक अच्छा करियर ऑप्शन है। आने वाले समय में AI के आने से नौकरिया कम हो जाएंगी। जिसके कारण कुछ ही ऐसे सेक्टर होगे जहां पर नौकरियों के माध्यम खुले रहेंगे। ऊनी सेक्टर मे से साइबर सिक्योरिटी करियर मे बहुत नौकरिया उपलब्ध की जाएगी। फील्ड सॉफ्टवेयर से जुड़ी होने के कारण आने वाले समय में वायरस के अटैक और एंटीवायरस बनाने में एक अच्छी करियर ऑपर्च्युनिटी है। भविष्य के हिसाब से यह करियर ऑपर्च्युनिटी बहुत अच्छी है। आईए जानते है। 10 साल के अंदर साइबर सिक्योरिटी में क्या-क्या होने वाला है।

 
Cyber security in Next 10 years

साइबर सुरक्षा से तात्पर्य इंटरनेट से जुड़े उपकरणो की सुरक्षा से है। इसमे सॉफ्टवेयर हार्डवेयर और डाटा की सुरक्षा के साथ धोखेबाजों को डिवाइस या नेटवर्क तक पहुंच प्राप्त करने से रोकने मे सहायता करना भी शामिल है। कंपनी के डाटा की सुरक्षा के लिए साइबर सुरक्षा की आवश्यकता बहुत जरूरी है। सरकार के द्वारा भी साइबर सुरक्षा को करने का आश्वासन और भरोसा जताया जाता है।
2021 में साइबर सुरक्षा का बाजार 26 बिलीयन डॉलर था। और अनुमान लगाया जा रहा है 2022 से 2028 तक 36 फ़ीसदी के साथ 242 बिलियन डॉलर तक पहुंचाने की उम्मीद है। साइबर हमले एक गंभीर चिंता का विषय है। विशेष रूप से सरकारी एजेंसी रक्षा सहित अन्य मूल के साथ गोपनीयता की सुरक्षा के लिए दुनिया भर की सरकारो के पास साइबर सुरक्षा नियम है। दुनिया सरकारी नियम कायदा से संचालित हो रही है। दुनिया भर में लोगों की पर्सनल सिक्योरिटी और डाटा की चिंता सरकार को भी है।

 

 

Key Points of Cyber Security 
  • बदलते तकनीकी  हमें लगातार साइबर सुरक्षा रणनीतियों को अपडेट करते रहना चाहिए।
  • साइबर अपराधों को रोकने में शिक्षा और प्रशिक्षण महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। हमें सभी को साइबर सुरक्षा के बारे में शिक्षित करने की आवश्यकता है।
  • अंतरराष्ट्रीय सहयोग साइबर अपराधों से लड़ने के लिए महत्वपूर्ण है। हमें सूचना साझा करने और संयुक्त रणनीति विकसित करने के लिए अन्य देशों के साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता है।
    मुझे उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित होगा। यदि आपके पास कोई अन्य प्रश्न है। तो कृपया पूछने मे संकोच न करे। इसकी के साथ हम आज का टॉपिक यही पर समाप्त करते है। अधिक जानकारी के लिए आप हमे कमेंट बॉक्स 🎁 मे कॉमेंट भी कर सकते है।


Spread the love
Index
Open chat
1
Need Help
If you want to know about other topics you can call us 8091717237