Electric Vehicle Companies In India | E V Battery Manufacturers in India

Spread the love

आईए पहले Electric Vehicle (इलेक्ट्रिक व्हीकल) के बारे मे जानते है। इलेक्ट्रिक व्हीकल की 🔋 बैटरी को बनाने मे Lithium -ion Batteries (LiB) का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह🔋 बैटरी Electric Vehicle Companies  कार को बनने के लिए इस्तेमाल करती है। और उसे पावरहाउस की तरह इस्तेमाल कर इलेक्ट्रिक उर्जा के साथ सोलर पॉवर से भी चार्ज किया जाता है। E V Battery Manufacturers Companies कार पर ब्रेकिंग लगने से भी बैटरी की पावर को चार्ज करती है। वातावरण के हिसाब से भी इलेक्ट्रिकल गाड़ियां बहुत फायदेमंद है जिससे वातावरण को बचाया जा सकता है।

2023 के अंदर इलेक्ट्रिकल गाड़ियों की सेल 80 फ़ीसदी तक हुई है। और आने वाले समय मे भी इन गाड़ियों की सेल होने वाली है। यह गाड़ियां एक चार्ज मे 500 से 1,000 किलोमीटर तक की पावर देती है। आने वाले समय में इसकी कैपेसिटी को और ज्यादा बढ़ाया जाएगा। इन गाड़ियों का इस्तेमाल करके पैसो की बचत की जा सकती है। आज के समय मे तो यह गाड़ियां महंगी है लेकिन आने वाले समय में यह बहुत सस्ती हो जाएंगे। सभी लोग इन गाड़ियों का इस्तेमाल करेगे। आईए जानते है।

आने वाले समय मे सरकार इन गाड़ियों का फायदा ग्राहक को दिया जाएगा। आईए इन गाड़ियों के Future के बारे मे जानते है। Electric Vehicle Companies In India | E V Battery Manufacturers in India

Future of Electric vehicles

आने वाले समय में सरकार के द्वारा भी इन गाड़ियों को लेने पर बहुत तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं । जो भी कंपनी इलेक्ट्रिकल गाड़ियों को बना रही है। सरकार उन कंपनियों को बहुत से फायदे दे रही है। जैसे Raw Material , Battery Material , Concession in Electricity जैसे फायदा में छूट दे रही है। साथ में दूसरे देश में गाड़ियां भेजने के लिए भी बहुत योगदान दे रही है गाड़ियों पर लगने वाले टैक्स को कम किया जा रहा है। आने वाले समय में इलेक्ट्रिकल गाड़ियों के बहुत फायदे होंगे। और इसी के साथ-साथ सोलर से भी यह चार्ज की जाएगी। आने वाले समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल सैक्टर के जरिए 65 million जॉब दी जाएगी। ऑटो सेक्टर भारत की जीडीपी में 7.5% का योगदान दे रहा है । भारत की टॉप कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्री , अशोक लीलैंड , टाटा मोटर्स , जैसी कंपनी इलेक्ट्रिकल गाड़ियों को बनाने का काम कर रही है। भारत के अंदर सबसे पहले टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिकल कर को बनाया। जब भी हम इलेक्ट्रिकल गाड़ियों को लेते हैं तो कुछ चीजों को ध्यान में रखना चाहिए। आईए जानते हैं।

Take Care When You Buy Electric Vehicles

  •  इसे एक बार चार्ज करने से हम कितना किलोमीटर ट्रेवल कर सकते हैं।
  •  क्या इस गाड़ी को हम घर में आसानी से चार्ज कर सकते हैं उसके कार मे चार्जर के साथ।
  •  यह कितना समय चार्ज होने में लेती है ।
  •  इसको लेने से तेल के मुकाबले पैसे में कितनी बचत होगी।
  •  किन-किन राज्यों में चार्जिंग फैसिलिटी उपलब्ध है।
    इन सब बातों का ध्यान रखकर ही आप इलेक्ट्रिकल गाड़ियों को ले। आई इन गाड़ियों से जुड़े कुछ स्टॉक के बारे में जान लेते है।

 Electric vehicle Stocks in India

1. Reliance Industries Ltd ( Electric Charging Stations)
2. Tata Motors Ltd (Electric Car)
3. Hero Electric (2-Wheeler)
4. Mahindra & Mahindra Ltd (Electric Car)
5. Ashok Leyland Ltd (Electric Vehicle)
6. Bharat Petroleum Corporation Ltd ( Electric Charging Stations)
7. JBM Auto Ltd (Electric Buses)
8. TVS Motor Company Ltd (2-Wheeler)
9. Olectra Greentech Limited (Auto Parts and EV Buses)
10. Amara Raja Batteries Ltd ( Battery Manufacturing )

० Future plans of Reliance Industries Ltd ( Electric Charging Stations)
रिलायंस इंडस्ट्री की शुरुवात धीरूभाई अंबानी के द्वारा की गई थी। आज के समय मुकेश अंबानी और उनके बच्चे इस इंडस्ट्री को संभाल रहे है। रिलायंस इंडस्ट्री भारत की बहुत बड़ी इलेक्ट्रिकल व्हीकल कंपनी है। यह महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के साथ मिलकर प्रोडक्ट्स और सर्विसेज दे रहा है। इस समय रिलायंस इंडस्ट्री चार्जिंग स्टेशन गाड़ियों के लिऐ बना रही है। और थ्री व्हीलर के लिए भी चार्जिग स्टेशन बना रही है। आने वाले समय में रिलायंस इंडस्ट्री पूरे देश के अंदर चार्जिंग स्टेशंस सेटअप करने जा रही है। जहां पर सभी प्रकार की गाड़ियों को चार्ज किया जाएगा।

० Future Plans of Tata Motors Ltd (Electric Car)
Jamsetji Tata ने 1868 में टाटा ग्रुप कंपनी को बनाया। टाटा मोटर के पास आज के समय मे भारत का बहुत बड़ा बाजार है। यह आने वाले समय मे 2 बिलियन डॉलर इलेक्ट्रिक व्हीकल के सेक्टर में इन्वेस्ट कर रहे है। भारत के अंदर टाटा के द्वारा सबसे पहले इलेक्ट्रिकल गाड़ियां निकाली गई। टाटा के द्वारा टाटा निक्सन , टाटा टैगोर जैसे वेरिएंट निकाले गए। इस कंपनी के द्वारा सस्ते दामों पर इलेक्ट्रिकल गाड़ियां निकाले गई। Tata Elxsi Tata Group की कंपनी है जिसके द्वारा सॉफ्टवेयर डिजाइन और बैटरीज मैन्युफैक्चरिंग जैसे काम किए जा रहे है।आने वाले समय में टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिकल व्हीकल को दूसरे देशो में बेचने का कार्य शुरु करेगी।

० Future Plans of Hero Electric (2-Wheeler)
Vijay And Naveen munjal इस कंपनी के मालिक है। यह कंपनी टू व्हीलर के अंदर भारत की नंबर वन कंपनी है। यह टू व्हीलर मे भारत के बहुत बड़े मैन्युफैक्चरर और डिस्ट्रीब्यूटर है। इस कंपनी के द्वारा ग्राहको के हिसाब से उनके बजट के हिसाब से टू व्हीलर बनाए जाते हैं। और इस कंपनी के पास बहुत से ग्राहक भी है। हीरो इलेक्ट्रिकल , टू व्हीलर इलेक्ट्रिक स्कूटर को आने वाले समय में बनाने जा रहे हैं । कंपनी अपने मॉडल को बहुत कंफर्ट और शहर के हिसाब से बनाने जा रही है। यह स्कूटर आसानी से चलाया जा सकता है। और साथ मे तेल की बचत की जायेगी। इलेक्ट्रिकल स्कूटर की रेंज (km) की बात करें तो यह गाड़ियों से 10 गुना अधिक होगी। और सस्ते रेट मे मिलेगी।

 

० Future Plans of Mahindra & Mahindra Ltd (Electric Car)
Anand Mahindra के द्वारा महिंद्रा ग्रुप बनाया गया। वह इस कंपनी के अध्यक्ष है। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा रिलायंस इंडस्ट्री के साथ मिलकर चार्जिंग स्टेशंस का निर्माण कर रही है। भारत के अंदर इस कंपनी का बहुत बड़ा कॉम्पिटेटर टाटा मोटर है। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के द्वारा बहुत सी suv गाड़ियां इलेक्ट्रिकल बनाए गई है। आने वाले समय में इलेक्ट्रिक suv और कमर्शियल व्हीकल महिंद्रा के द्वारा कम रेट में बनाए जाएंगे। जिससे इनके कस्टमर को बहुत फायदे होने वाले है।

० Future Plans of Ashok Leyland Ltd (Electric Vehicle)
Ashok Leyland 1948 मे Ashok motors के नाम से बनाई कंपनी थी। जिसे बाद मे Ashok Leyland के नाम से जाना गया। इस कंपनी को विश्व मे 4 नंबर की बहुत बड़ी बस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी कहा जाता है। Ashok Leyland इलेक्ट्रिक बसे बना रही है। सरकार के कहने पर बहुत सी इलेक्ट्रिक बसे इनके द्वारा बनाई गई है। यह कंपनी भारत की कंडीशन के हिसाब से और मौसम के हिसाब से बहुत अच्छी बसे डिजाइन करते हैं। इनके द्वारा कुछ इलेक्ट्रिक बसें बनाए गई जिनका नाम Circuit , HYBUS , iBUS था। आने वाले समय में अशोक लीलैंड बाहर के देशों के साथ इलेक्ट्रिक बसें को बेचने का काम करेगी।  जो कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट मे कार्य करता है।

 

० Future Plans of Bharat Petroleum Corporation Ltd ( Electric Charging Stations)
यह भारत सरकार की कंपनी है इस कंपनी के भारत के अंदर अपने पेट्रोल पंप है। आने वाले समय में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन को बनाया जा रही है । अभी भारत के कुछ राज्यों मे इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बन चुके है। कुछ रूलर एरिया और कुछ अन्य राज्य में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनाने का कार्य कंपनी के दोबारा किया जा रहा है।

 

० Future Plans of JBM Auto Ltd (Electric Buses)
JBM Auto कंपनी के पास इलेक्ट्रिक बसें को बनाने का प्लांट है। इस कंपनी के द्वारा भारत मे सब से पहले इलेक्ट्रिक बसें को बनाया गया। इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशंस के ऊपर भी कंपनी आने वाले समय में ध्यान दे रही है अगर आप इस कंपनी में इन्वेस्ट करना चाह रहे है। तो आने वाले समय के हिसाब से इलेक्ट्रिक बसें  बहुत अच्छा है। हरियाणा सरकार के द्वारा जेवीएम ऑटो को बस बनाने का आर्डर दिया गया है

० Future Plans of TVS Motor Company Ltd (2-Wheeler)
TVS Motor कंपनी के द्वारा भी इलेक्ट्रिकल टू व्हीलर बनाए जा रहे है। यह कंपनी भारत में बहुत बड़ी स्कूटर मैन्युफैक्चरर कंपनी है इसके द्वारा 12,000 cr करोड रुपए से नई तकनीक को लगाने का कार्य किया जा रहा है। कंपनी के दोबारा  E – स्कूटर जैसे प्रोडक्ट बनाए जा रहे है। आने वाले समय में कंपनी इलेक्ट्रिकल स्कूटर को बनाने का काम करेगी।

 

 

० Future Plans of Olectra Greentech Limited (Auto Parts and EV Buses)
Olectra Greentech Limited

कंपनी के द्वारा ऑटो पार्ट और इलेक्ट्रिक बसे बनाई जाती है। यह कंपनी भारत के एयरपोर्ट पर चलने वाली इलेक्ट्रिक बसें को बनाने का कार्य करती है। आने वाले समय मे कंपनी के बहुत से प्रोजेक्ट पर कार्य करने जा रही है।

० Future Plans of Amara Raja Batteries Ltd ( Battery Manufacturing )
Amara Raja Batteries भारत का दूसरा बहुत बड़ा इलेक्ट्रिकल बैटरी मैन्युफैक्चरर है। आने वाले 8 सालो के अंदर यह कंपनी 1 बिलियन डॉलर का निवेश करने जा रही है। कंपनी के द्वारा लिथियम आयन बैटरी बनाई जा रही है।

 

Conclusion of topic 

भारत सरकार का सपना है 2030 तक 30 % इलेक्ट्रिकल व्हीकल सड़को पर देखने को मिलेंगे। सरकार के द्वारा बहुत सी कंपनियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस बार के बजट मे EV के बारे मे बताया गया है। जल्दी ही सरकार के द्वारा इस पर कार्य किया जाएगा। जिसमें रिलायंस , महिंद्रा ऐंड महिंद्रा , टाटा मोटर्स , अशोक लीलैंड आने वाले समय मे कार्य करेगी।

बहुत सारी कंपनी ने इलेक्ट्रिकल व्हीकल , स्कूटर बाइक और कार को बनाया है। आने वाले समय में इन कंपनी के स्टॉक में अच्छे रिटर्न देखने को मिलेंगे। भारत के साथ-साथ अन्य देश मे भी इलेक्ट्रिकल गाड़ियों पर काम किया जाएगा। इनमें से Tesla अमेरिका की कंपनी जो भारत के अंदर आने का मौका देख रही है। जिससे आने वाले समय में इलेक्ट्रिकल गाड़ियों की कीमत कम हो जाएगी। EV के स्टॉक मे इन्वेस्टर आने वाले समय मे बहुत पैसा कमाएंगे। आपको यह जानकार कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स 🎁 मे कॉमेंट करे। इसी के साथ हम इस आर्टिकल को समाप्त करते है।


Spread the love
Index
Open chat
1
Need Help
If you want to know about other topics you can call us 8091717237