Jamnagar Reliance Township

Spread the love

reliance
Jamnagar Reliance Township

Jamnagar Reliance Township Ambani  फैमली के द्वारा बनाया गया है। Mukesh Ambani आज भारत के सबसे अमीर व्यक्ति हैं और पिछले 10 साल से विराजमान है ये दुनिया के top 10 में सबसे अमीर इंसानों में आते हैं मुकेश अंबानी ने जिओ को लांच कर टेलीकॉम इंडस्ट्री को पलट कर रख दिया मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड के संस्थापक धीरूभाई अंबानी के बड़े बेटे है

धीरूभाई अंबानी यमन में एक पेट्रोल पंप में काम करते थे जब मुकेश अंबानी का जन्म हुआ तब वह भारत लौट आए और अपने परिवार के साथ मुंबई में दो कमरों वाले मकान में रहने लगे और यही से उन्होंने अपना पॉलिएस्टर का बिजनेस स्टार्ट किया मुकेश अंबानी ने अपनी स्कूली पढ़ाई हाई स्कूल से हुई उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखते हुए इंस्टीट्यूट आफ केमिकल टेक्नोलॉजी माटुंगा से केमिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री प्राप्त की और बाद में अपनी पढ़ाई के लिए सैनफोर्ड यूनिवर्सिटी चले गए। तब धीरूभाई अंबानी का बिजनेस काफी तेजी से बढ़ रहा था।  जिसके कारण काफी काम बढ़ गया था। मुकेश को भी अपनी पढ़ाई को छोड़कर अपने पिताजी की मदत के लिए भारत वापस आना पडा।

 

Story of Jamnagar Reliance Township

मुकेश अंबानी अपनी लगन मेहनत और साथ ही बिजनेस करने के अनोखे तरीके से बिजनेस को एक नए मुकाम तक पहुंचा दिया। यही कारण था कि उनके पिताजी का पॉलिएस्टर बिजनेस बहुत जल्दी ही बहुत बड़ा हो गया और अपने परिवार के बिजनेस को बढ़ाते हुए पेट्रोकेमिकल के क्षेत्र में अपना अगला कदम बढ़ाया और इस क्षेत्र में भी सफलता के झंडा गढ़ दिए साल 2002 में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की स्थापना की गई। आज इस कंपनी की सक्सेस के बारे में  जानते है। इसके बाद से उन्होंने बिजनेस में कई रिकॉर्ड बनाएं उनकी लगन और मेहनत आप इस चीज से पता लगा सकते है

2013 में  Jamnagar Reliance Township  रिफाइनरी में प्रतिदिन 6 लाख 60000 बैरल तेल की रिफायनिंग की गई। जो पूरे वर्ल्ड में एक रिकॉर्ड है। साल 2016 में उन्होंने रिलायंस जिओ को लॉन्च करके टेलीकॉम इंडस्ट्री की हिस्ट्री को पलट कर रख दिया इस देश में अच्छी तरह से 3G कनेक्टिविटी नहीं है अगर है तो वह सिर्फ बड़े शहरों में ही उसे समय पूरे भारत मे लॉन्च करके ही नहीं बल्कि छोटे-छोटे गांव तक पहुंचना एक बहुत ही बड़ा कार्य था। आज मुकेश अंबानी और उनके परिवार दुनिया के दूसरे सबसे महंगे घर एंटीलिया में रहते हैं जिसका वैल्यू 690 मिलियन डॉलर है अगर हम इसे इंडियन रुपीस में कन्वर्ट करें तो तकरीबन 4488 करोड रुपए का वैल्यूएशन आएगा।

Asia Biggest Mango Plant

गुजरात के  Jamnagar Reliance Township में आम का एक बेहद बड़ा बगीचा है जिसे इंडिया ही नहीं बल्कि पूरे एशिया का सबसे बड़ा आम का बगीचा माना जाता है आपको जानकर हैरानी होगी कि इस बगीचे में करीब 1,30,000 आम के पेड़ हैं जिनमें 200 से ज्यादा अलग-अलग नस्ल के आम होते है। क्योंकि इस बगीचे को कोई और नहीं बल्कि रिलायंस चलाता है।

अपनी रोजमर्रा की लाइफ में हम खाने-पीने , पहनने खरीदारी करने और एंटरटेनमेंट के रूप में न जाने कितनी बार रिलायंस के ऐसे प्रोडक्ट्स को हम इस्तेमाल करते है। जिनके बारे में हमें यह भी पता नहीं होता कि असल में यह रिलायंस कंपनी के प्रोडक्ट्स है। दरअसल रिलायंस कंपनी के बारे में जो हमें ऊपर से दिखाई देता है। वह इस विशाल आइसबर्ग का सिर्फ एक छोटा सा पार्ट है जब की कंपनी के एक्चुअल साइज का हमें अंदाजा भी नहीं है।

Branding of Reliance

जब भी हम किसी शॉपिंग मॉल में जाते हैं तो फिर वहां हमें हर तरफ रिलायंस का नाम लिखा हुआ दिखाई देता है क्योंकि रिलायंस फ्रेश , रिलायंस डिजिटल , रिलायंस ट्रेंड्स और रिलायंस ज्वैल्स यह कुछ ऐसे फेमस ब्रांड है। जिनके स्टोर्स हमें ऑलमोस्ट सभी मॉल में ही देखने को मिल जाते हैं अब इन स्टोर्स को देखकर तो हमें यह लगता है कि रिलायंस का रिटेल बिजनेस सिर्फ यही तक ही सीमित है लेकिन असल में रिलायंस इनके अलावा भी बहुत से ब्रांच मे कार्य करता है जिनके बारे में ज्यादातर लोगों को मालूम ही नहीं है और इस लिस्ट में ब्रिटेन के फेमस टॉय रिटेलर से लेकर लग्जरी शॉपिंग , डिटेल चेन प्रोजेक्ट , आईएफ तक कई सारे प्रीमियम ब्रांड शामिल है इसके अलावा रिलायंस भारत में कई साड़ीफैंसी और प्रीमियम ग्लोबल ब्रांड के स्टोर को रन करने का भी काम करता है अरमानी जैसे और भी कई सारे ब्रांड आपको देखने को मिल जाएंगे

Online Retail Business

जिनमें से बहुत से ऑनलाइन स्टोर्स को तो आप भी जानते होंगे लेकिन आपको यह मालूम ही नहीं होगा कि इन ऑनलाइन ♠ Store की ओनरशिप भी रिलायंस के पास है। और रिलायंस के ऑनलाइन बिज़नेस की इस लिस्ट में जियो जैसे क्लॉथिंग स्टोर्स के साथी आरमानी, लैडर और नेटमीड्स का भी नाम शामिल है जो की ऑनलाइन फर्नीचर और मेडिसिन बेचने का कार्य करते है। इनके फैले हुए रिटेल , रेल बिज़नेस की वजह से ही रिलायंस आज भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक रिटेलर , फैशन रिटेलर और ग्रोसरी सेलर बना हुआ है

Future leading technology of Reliance industries

फ्यूचर टेक्नोलॉजी रिलायंस की डिफरेंट टैक्स सर्विसेज जैसे जियो फोन , जिओ टीवी , जिओ मनी और जिओ मार्ट के बारे में तो जानते ही है। लेकिन इसके अलावा रिलायंस कुछ ऐसी फ्यूचर टेक्नोलॉजी का भी हिस्सा है जिसके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं और उन्हें में से एक स्काई ट्रेन नाम की है अमेरिकन कंपनी है जो की एक इको फ्रेंडली पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम Jamnagar Reliance Township को डेवलप करने का कार्य कर रही है दरअसल फरवरी 2021 में इस कंपनी के मेजोरिटी स्टॉक खरीद कर रिलायंस इसकी पैरंट कंपनी बन गई थी। अब आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि स्काई ट्रेन कैसे एडवांस मोड ऑफ ट्रांसपोर्ट को बनाने पर काम कर रही है

जो की आने वाले समय में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का फ्यूचर हो सकता है इसके अलावा रिलायंस में ऑस्ट्रेलिया एयरोस्पेस नाम की एक ड्रोन बनाने वाली कंपनी में भी अपना पैसा इन्वेस्ट किया हुआ है। जहां इस कंपनी के 51.78% शेयर्स रिलायंस के पास है और यह कंपनी ऐसे एडवांस विमान बनती है जो की हाई एल्टीट्यूड पर उड़ने के साथ ही इनफॉर्मेटिव एरियल डाटा भी प्रोवाइड करते है।

और उसके अलावा रिलायंस टेक्नोलॉजी के फील्ड में भी इंटर कर चुकी है जहां उन्होंने टेस्ट रेट नाम की एक कंपनी के 92.7% शेयर को लिया हुआ है यह कंपनी बिहार टेक्नोलॉजी से रिलेटेड प्रोडक्ट्स जैसे कि कैमरा हेडसेट और स्मार्ट ग्लासेस वगैरा बनती है और यहां हम आपको बता दें कि जिओ कंपनी के फेमस जिओ ग्लासेस भी इसी कंपनी ने ही डेवलप किए हैं जिनके जरिए ऑनलाइन मीटिंग्स और ऑनलाइन क्लासेस को 3D में भी एक्सपीरियंस किया जा सकता है और इतना ही नहीं आने वाले समय में रिलायंस क्रिप्टो में भी इंटर करने वाला है और ऐसे रिपोर्ट है कि रिलायंस क्रिप्टो नेटवर्क बनाने का काम शुरू कर रहा है जो कि भारत का सबसे बड़ा ब्लॉकचेन नेटवर्क होने वाला है

Entertainment Business of Reliance industries

एंटरटेनमेंट बिज़नेस आप में से काफी सारे लोग यह बात जानते होंगे की फेमस मीडिया कंपनी नेटवर्क 18 की ओनरशिप भी रिलायंस के पास है लेकिन नेटवर्क 18 कितनी बड़ी कंपनी है और कौन-कौन सी मीडिया कंपनी इनके प्रोडक्ट्स में आती है यह बात बहुत कम लोग जानते हैं आपको जानकर हैरानी होगी कि नेटवर्क 18 भारत का सबसे बड़ा टीवी न्यूज़ नेटवर्क है जहां सीएनबीसी , TV 18 , सीएनबीसी आवाज , सीएनएन न्यूज 18 और न्यूज़ 18 इंडिया जैसे कई सारे फेमस न्यूज़ चैनल इसी के प्रोडक्ट हैं न्यूज़ चैनल के अलावा रिलायंस काफी सारे एंटरटेनमेंट चैनल को भी चलाता है

जिसमें की कलर्स , एमटीवी , VH 1 , हिस्ट्री टीवी , कॉमेडी सेंट्रल , jio App जैसे फेमस चैनल का नाम शामिल है टीवी पर रिलायंस का लगभग 50% चैनल जरूर दिखाई देते है। और सिर्फ टीवी ही नहीं बल्कि डिजिटल स्पेस में भी रिलायंस से अपना डोमिनेंस कुछ इस तरह से बनाया हुआ है। जहां मनी कंट्रोल , फर्स्ट पोस्ट , बुकमीशो जैसा फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म भी रिलायंस के ही है जैसा कि हमने आपको शुरुआत में भी बताया कि गुजरात के जामनगर टाउन में आम का एक बेहद बड़ा बाग है जिससे इंडिया ही नहीं बल्कि पूरे एशिया का सबसे बड़ा आम का बाग माना जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस बाग का नाम क्या है इसका नाम है धीरूभाई अंबानी लकी बाग अमराई जैसा कि आप इसके नाम को ही सुनकर समझ गए होंगे कि इस बात को भी रिलायंस कंपनी ही ऑन करती है

India Biggest Resources And Medical Equipment

आम के इस बगीचे के बगल में ही एशिया के सबसे बड़ी पेट्रोलियम रिफाइनरी भी है और इस रिफाइनरी का ऑनर भी रिलायंस कंपनी है इस विशाल रिफाइनरी की वजह से ही डीजल coal और एलपीजी जैसे रिसोर्सेस का पूरा कंट्रोल आज रिलायंस के पास ही है और यह चीजों से दूसरे प्रोडक्ट्स जैसे कपड़ा , पानी की बोतल , गैजेट्स , नमक , रबर और इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स बनाने में हेल्प करती है। इसके अलावा covid के दौरान जब इंडिया में ऑक्सीजन की कमी हो गई थी तब इस रिफाइनरी ने पूरे इंडिया को मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन भी प्रोवाइड की थी और उस दौरान यह रिफाइनरी करीब 1000 मेट्रिक टन ऑक्सीजन हर रोज प्रोड्यूस कर रही थी जो कि लगभग एक लाख पेशेंट की डेली ऑक्सीजन रिक्वायरमेंट पूरी करने के बराबर था

Covid के दौरान सिर्फ ऑक्सीजन ही नहीं बल्कि हाई क्वालिटी PV किट बनाने में भी सबसे बड़ा योगदान रिलायंस का ही था दरअसल रिलायंस ने अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट दमन में भी बनाई हुई थी जहां हर रोज एक लाख से ज्यादा PV किट और मास्क बनाए जाते थे।

Reliance industries in sports

भारत की अगर बात करें तो रिलायंस के बारे में सोचते ही सबसे पहला ख्याल हमारे दिमाग में मुंबई इंडियंस का आता है क्योंकि इस आईपीएल टीम की ओनरशिप रिलायंस के ही पास मौजूद है अब जो कि हमारे देश में क्रिकेट सबसे ज्यादा पॉपुलर है इसलिए मुंबई इंडियंस के बारे में तो लगभग सभी लोग जानते हैं लेकिन हम आपको बता दें रिलायंस सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि फुटबॉल में भी इंवॉल्व है क्योंकि रिलायंस ही वह कंपनी है जिसने भारत में इंडियन सुपर लीग की शुरुआत की थी।

कि रिलायंस बाहर से जितनी नजर आती है एक्चुअल में वह बहुत ज्यादा बड़ी कंपनी है इसी के साथ हम इस आर्टिकल को समापत करते है। आपको जानकारी कैसी लगी आप कमेंट बॉक्स 🎁 मे बता सकते है।


Spread the love
Index
Open chat
1
Need Help
If you want to know about other topics you can call us 8091717237