India में Tourism Sector का विसतार बडता जा रहा है 2024 के बजट के बाद 40% से अधिक बढ़ गया। Google मैप्स के आने से भारतीय Tourism Development In India लगभग 200 बिलियन राजस्व के साथ देश में सबसे तेजी से बढ़ते आर्थिक क्षेत्रो मे से एक है पर्यटन भारत की अर्थव्यवस्था में लगभग 7% का योगदान देता है। हमारी सरकार पर्यटन क्षेत्र पर अत्यधिक आशावादी है। इससे Tourism के Stocks में फायदा देखने को मिला है
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के दोबारा से स्पष्ट है कि टूरिज्म को बड़ावा दिया जाएगा।
नरेंद्र मोदी सरकार ने देश मे पर्यटन के पूरे पारिस्थितिकी तंत्र को विकसित करने पर विशेष जोर दिया है। हमारा पर्यटन क्षेत्र अभी भी काफी हद तक अज्ञात है। जो निवेशकों के लिए एक अनूठा अवसर पेश कर रहा है। अयोध्या और काशी विश्वनाथ में राम मंदिर के उद्घाटन के साथ मंदिर पर्यटन भी बढ़ रहा है। कॉरिडोर वैश्विक यात्रा उद्योग के 2025 तक 11.4 ट्रिलियन तक पहुंचने की उम्मीद है। पर्यटन उद्योग मेक इन इंडिया पहल का एक अभिन्न अंग है जो रोजगार सृजन के लिए एक विशाल आर्थिक रूप में कार्य कर रहा है और तेजी से पर्यटन के लिए एयरलाइंस होटल , ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है कंपनियों के शेयर मे भी तेजी देखने को मिल रही है।
Tourism Sector Stocks of india
पर्यटन शेयरों ने विशेष रूप से अवधि के दौरान उच्च रिटर्न की क्षमता का प्रदर्शन किया है। आर्थिक विकास और रिकवरी के उल्लेखनीय उदाहरणों में मेक माई ट्रिप और आईआरसीटीसी जैसे शेयरों की प्रभावशाली वृद्धि शामिल है। दूसरा कारण यह है कि भारत सरकार ने पर्यटन क्षेत्र के लिए 56 बिलियन विदेशी मुद्रा की कल्पना करते हुए महत्वाकांक्षी योजनाओं की रूपरेखा तैयार की है और Tourism Development In India पर लगभग 140 मिलियन नौकरियां पैदा करने का लक्ष्य 2030 तक रखा है।
तीसरा कारण महत्वपूर्ण निवेश और सरकार के समर्थन के साथ भारत में पर्यटन उद्योग 2028 तक 59 बिलियन से अधिक राजस्व उत्पन् करने का अनुमान है जिससे यह भविष्य के लिए एक आकर्षक निवेश संभावना बन जाएगा। चौथा कारण विदेशी निवेश भी भारत मे FDI के जरिये भारतीय बाजार मे पैसा लगा रहे है पांचवां कारण यह है कि कई पर्यटन कंपनियां वैश्विक स्तर पर काम करती है। जो निवेशकों को दुनिया भर के विभिन्न बाजारों और क्षेत्रों में एक्सपोजर प्रदान करती है। लंबी अवधि के लिए खरीदने के लिए सर्वश्रेष्ठ स्टॉक की मेरी प्लेलिस्ट देखें जो 2024 के बजट भाषण के बाद 40% से अधिक बढ़ गया 2022 2024 में फॉरेन ट्रेवल ट्रेंड्स में और भी बढ़त होने की संभावना है
मलेशिया और थाईलैंड जैसे कई देशों ने रिसेंटली इंडियंस को वीजा फ्री एंट्री देने का भी फैसला किया है तो यह इस ट्रेंड को बूस्ट कर सकता है इन ट्रैवल टूरिज्म में तेजी से होटल्स , ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म्स , ट्रेवल प्लानर्स और एयरलाइंस के स्टॉक्स को काफी फायदा हो सकता है सबसे पहले बात करते है।
Taj Hotel of Tata Groups
टाटा ग्रुप की कंपनी इंडियन होटल्स की ताज के बारे में हम सब जानते हैं और यह इंडियन होटल्स कंपनी का एक ब्रांड है इस कंपनी की शुरुआत साल 1893 मे हुई और आज इसके पास कुल 280 से भी ज्यादा होटल्स और 540 से भी ज्यादा रेस्टोरेंट्स है। और इसके फुटप्रिंट्स 10 से ज्यादा देशों में फैले हुए है। इस कंपनी का मार्केट कैप करीब ₹ 5111 करोड़ का है इस कंपनी का स्टाक करीब ₹ 68 पर है।। Tourism Development In India 200 बिलियन राजस्व के साथ देश में सबसे तेजी से बढ़ते आर्थिक क्षेत्रो मे से एक है
IRCTC Ltd
आईआरसीटीसी की एक सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज है और इसकी नीम 1999 में रखी गई थी यह कंपनी इंडियन रेलवेज के लिए ऑनलाइन टिकटिंग , केटरिंग सेवाए , रेलवे टूर पैकेजेस की सुविधाएं और साथ ही पैकेज ड्रिंकिंग वाटर भी बेचती है इस कंपनी का मार्केट कैप ₹ 5325 करोड़ के आसपास है स्टॉक करीब 945 पर है। कंपनी के नेट प्रॉफिट्स Financial Year 23 के क्वार्टर टू की तुलना में f 24 के क्वार्टर टू में करीब 30 तक बढ़े है। वहीं इसी के साथ कंपनी का जो केटरिंग बिज़नेस है जो पैकेज ड्रिंकिंग वाटर है उसकी सेल्स बढ़ने से कंपनी के Profit भी इंप्रूव हुए है।
Oberoi Hotel Group
अब बात करते है Oberoi group की कंपनी की इस कंपनी के जानेमाने होटल ब्रांड्स है इस कंपनी के पास 30 होटल्स है। जो कि कुल छह देशो मे फैले हुए है। इस कंपनी का मार्केट कैप करीब 7256 करोड़ का है इस कंपनी का स्टॉक 287 पर है इस कंपनी के रिटर्न ऑन शेयर प्राइस की बात करे तो इसने भी पिछले 3 सालो मे करीब 30 % का रिटर्न दिया है। और पिछले 5 सालो मे करीब 47 % तक के रिटर्न्स दिए है। कंपनी के दोबारा लक्जरियस होटल टूरिस्ट के लिया बनाए गए है। आने वाले समय मे कंपनी अपनी ब्रांच को बड़ाने जा रही है।
Make My Trip
यह एक ट्रेवल एजेंसी कंपनी है जिसके ऑपरेशंस 2008 में ही शुरू हुए थे। यह कंपनी एयरलाइन टिकट्स , होटल बुकिंग्स , हॉलिडे पैकेजेस और कार रेंटल्स की सुविधाएं प्रोवाइड करती है। इस कंपनी का मार्केट कैप करीब 848 करोड़ है इस कंपनी का नाम Make My Trip है कंपनी के शेयर प्राइस की बात करे तो पिछले एक साल में नेगेटिव रिटर्न्स दिए है। और एक महीने में करीब 15 % तक के रिटर्न्स दिए है पिछले एक हफ्ते मे इस स्टॉक ने करीब 8 % तक के रिटर्न्स दिए है। Make My Trip f 24 के क्वार्टर टू में कंपनी के नेट प्रॉफिट्स मे 67 % तक की बढ़त आई है रेवेन्यू ऑपरेशंस में भी 31 % तक की ग्रोथ देखी गई है इस स्टॉक ने तो पिछले 1 साल में नेगेटिव रिटर्न्स दिए है मैं आपको बता दूं कि यह स्टॉक तेजी से बढ़ रहा है और इसके साथ ही ये अंडरवैल्यूड है यानी इसका जो PE रेशियो है वो कम है आने वाले टाइम्स में ये स्टॉक आपको बढ़िया रिटर्न्स दे सकता है और साथ ही यह कंपनी प्रेफरेंशियल इशू के जरिए करीब ₹1 करोड़ भी रेज करने वाली है पिछले कुछ सालों में टूरिज्म इंडस्ट्री ने काफी तेजी से ग्रो कि है इनफैक्ट 2027 तक इंडियन Tourism इंडस्ट्री मे $ ट्रिलियन डॉलर का हो जाएगी। इंडिया का सस्टेनेबल टूरिज्म मार्केट 2 .5 मिलियन डॉलर का है।
युवा पीढ़ी सस्टेनेबल टूरिज्म के ट्रेंड को हवा दे रही है और दुनिया की कुल युवा पॉपुलेशन की बात की जाए तो उसमें से इंडिया सबसे पहले शामील है। साथ ही इंडिया के डोमेस्टिक टूरिज्म मे 60 % हिस्सा स्पिरिचुअल टूरिज्म का भी है सोचिए कि राम मंदिर बनने से क्या कमाल हो सकता है अनुमान यह भी है कि 2028 तक 3 करोड़ से भी ज्यादा विदेशी टूरिस्ट स्पिरिचुअलिटी की तलाश मे भारत आ सकते है। इनफैक्ट ग्लोबल एमसी टूरिज्म मार्केट में 2020 के मुकाबले 2025 में इंडिया का शेयर दुगना हो सकता है।
Conclusions of Topic
2025 तक इंडिया में 225 एयरपोर्ट्स भी बन जाएंगे इसके अलावा आपको यह भी बता दू कि अक्टूबर 2023 तक इंडिया मे 72 लाख से भी ज्यादा फॉरेन टूरिस्ट आए थे जो 2022 के पूरे साल की तुलना से करीब बहुत ज्यादा है मलेशिया और थाईलैंड जैसे कई देशों ने रिसेंटली इंडियंस को वीजा फ्री एंट्री देने का भी फैसला किया है विश्व यात्रा और पर्यटन परिषद (World Travel and Tourism Council) की वर्ष 2021 की रिपोर्ट में विश्व सकल घरेलू उत्पाद मे योगदान के मामले मे भारत के पर्यटन को 10 वें स्थान पर रखा गया है। वर्ष 2021 तक की स्थिति के अनुसार यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में भारत के 40 स्थल उन मे से (32 सांस्कृतिक , 7 प्राकृतिक और 1 मिश्रित) सूचीबद्ध है।
All Indian temples और Ram Mandir इस सूची मे शामिल प्रसिद्ध स्थल है। वित्त वर्ष 2020 में पर्यटन क्षेत्र में कुल 39 मिलियन रोज़गार अवसर सृजित हुए जो देश के 8% रोज़गार का प्रतिनिधित्व करते हैं। वर्ष 2029 तक यह 53 मिलियन नौकरियों के लिये उत्तरदायी होगा।भारत के पास G20 की अध्यक्षता (दिसंबर 2022- नवंबर 2023) के दौरान स्वयं को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने का अवसर मौजूद है।
भारत के पास विभिन्न देशों के प्रतिनिधिमंडलों का स्वागत करते हुए (अतिथि देवो भव ) के अपने सदियो पुराने आदर्श को प्रदर्शित करने का अवसर मौजूद होगा। आप को हमारे द्वारा बताया गया Article कैसा लगा आप हमे Comment Box 🎁 मै बता सकते है।