Don’t Invest Money आज आपको पता चलेगा कि कहा इन्वेस्ट नही करना चाहिए। इन्वेस्टिंग मे अगर आप बुरे बुरे ऑप्शंस हटा दो तो रिटर्न अच्छा ही होता है मार्केट अपने आप 13 से 14% का रिटर्न देता है इसीलिए कहा जाता है। इन्वेस्ट करने से ज्यादा जरूरी ये जान लेना कहां इन्वेस्ट नही करना है वहां इन्वेस्ट ना करे और रिटर्न अपने आप अच्छे होने वाले है आईपीओ में इन्वेस्ट करो अलग-अलग लोग अलग-अलग समय में अलग-अलग चीज प्रमोट करेंगे जब एक साथ 100 लोग बोल रहे हो ना क्रिप्टो अच्छा है क्रिप्टो आपने पिछले दो-तीन सालो मे देख ही लिया है जब क्रिप्टो Boom पे था। क्यों क्रिप्टो से दूर रहना चाहिए क्योंकि क्रिप्टो की ना कोई इंट्रिसिक वैल्यू है लोग खरीद रहे है तो भाव बाढ़ रहा है। क्रिप्टो अच्छा है तो वो अच्छा लगने लगता है क्योंकि जो मै इंस्ट्रूमेंट बताने वाला हूं ना उनका करेज पहले भी था आगे भी आएगा तो चलो जानते है
Different Type of Insurance Company
कहा इन्वेस्ट नही करना है पहला इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है जहां आपको लालच दिया जाता है की इंश्योरेंस भी मिलेगा और इंश्योरेंस के साथ साथ आपको म्युचुअल फंड जैसे रिटर्न भी मिलेंगे प्रोटेक्शन का प्रोटेक्शन रिटर्न के रिटर्न तो अलग से म्युचुअल फंड में पैसा क्यों डालना और महंगा टर्म प्लांट क्यो लेना पैसा रिटर्न मे डबल मिलना। अब जो आपको कहे ना की टर्म प्लेन में पैसा डबल जाता है पहले तो आप उसके मुंह पर हंस सकते है
टर्म इंश्योरेंस में अगर मैं लाइव इंश्योरेंस ले रहा हूं और मुझे कुछ नहीं होता और मैंने जो प्रीमियम भरा था वो बड़ जाता है तो वह पैसा डूबा नहीं मैं जिंदा र गया इससे खुशी की कोई बात नही है लेकिन उसके बदले यूलिप किसी को पिच कर देना जिसमें रिटर्न भी कम है फीस एक्सपेंस भी बहुत ज्यादा है और भगवान ना करे आपको कुछ हो जाए तो इंश्योरेंस भी इतना कम है ना की कभी आपका परपज सॉल्व भी नही होने वाला है एक चीज यूलिप मे बहुत ज्यादा है पता है। क्या बेचने वाले का कमीशन। इसलिए वे आपको साम , दाम , दण्ड , भेद कुछ भी करके आपको यूलिप खरीदने को कहेंगे। आपको यूलिप नही खरीदा है
Future And Options in Stock Market
Don’t Invest Money in डेरिवेटिव्स फ्यूचर्स और ऑप्शन यंगस्टर की सबसे पहली पसंद क्योंकि हमे सपना दिखता है रातो रात अमीर होने का थोड़े से पैसे लगाओ और अगर आपका तुक्का इसमे सही बैठा तो बहुत सारे पैसे कमाओ अब इसमे लोग मुझे सक्सेसफुल ट्रेडर्स के एग्जांपल देने वाले होंगे मैं आपको एग्जांपल ऐसे लोगों का दे सकता हूं जो सिगरेट पी के 100 साल जिए तो सिगरेट पीना लंबी उम्र की दवाई तो नही हो सकती है ना लेकिन ज्यादातर लोगो का उस चीज को करके क्या हशर होता है हमें यह ध्यान रखना पड़ता है क्योंकि हम अपने आप को कितना भी जीनियस समझे हम से ज्यादातर लोग बिलो एवरेज या तो वो अपने फायदे के लिए नही कह रहा है आप फ्यूचर और ऑप्शन में इन्वेस्ट ना करो आपको नुकसान ही होना है मुझे कोई नुकसान नही होने वाला मुझे कोई फायदा भी नही होने वाला है बस मैं चाहता हूं आपके साथ गलत ना हो आपके हजारो लाखो रुपए आप दाव पे ना लगाए। फ्यूचर और ऑप्शन से दूर रहे
Intraday or Swing Trading
Don’t Invest Money in इंट्रा-डे या मोमेंटम ट्रेडिंग स्विंग ट्रेडिंग और इस तरह की ट्रेडिंग जो इसे बोलना है ना की इससे पैसा बंता है उसको बोलो की फिर कोर्स क्यो बीच रहा है फीस क्यो ले रहा है युटुब मे मोनेटाइजेशन ऑन क्यों रखा है थोड़े दिन में पैसा कमाने का तरीका है तेरे पास ये सब तरीके है तो मार्केट में पैसे से पैसा बना और चैरिटी कर फिर लोगो से पैसा लेने की क्या जरूर है। इससे अच्छा वैल्यू इन्वेस्टिंग करता हूं 20% रिटर्न ए जाए ना वो साल को मैं अच्छा मानता हूं। इंट्रा-डे या मोमेंटम ट्रेडिंग मे बस एक इंसान को फायदा होता है जो इसका कोर्स बना के बेच रहा है जो इसके वीडियो से व्यू ला रहा है ये सब बेवकूफ बनाने के तरीके है कृपया आप इंट्रा-डे से दूर रहिए
Penny Stock in Market
Don’t Invest Money in Penny Stock आज के समय में यंगस्टर के पास पैसे कम होते है तो वह पेनी स्टॉक मे अपना पैसा लगा देते है अगर मैं डाटा निकाल लूंगा की पहले स्टॉक कितने डूबते है और कितने सक्सेसफुल होते है तो 100 में से एक ही चला है तो उसका एग्जांपल रडर रगड़ के ऑपरेटर पेनी स्टॉक यंगस्टर डंप करते रहते है उनका नुकसान करते रहते है डेफिनेशन हमको समझना जरूरी है क्योंकि कोई स्टॉक तीन या पांच रुपए का है
तो वह पेनी स्टॉक नहीं हो जाता फेस वैल्यू कम होने से या मार्केट वैल्यू पर स्टॉक कम होने से कोई पेनी स्टॉक नही हो जाता पेनी स्टॉक का मतलब है की कंपनी ही बहुत छोटी है प्लस उसके शेर की मार्केट प्राइस भी बहुत छोटा है तो कोई हजार करोड़ की कंपनी भी हो सकती है एमआरएफ का शेयर लाख रुपए के आसपास ही राहत है अब एक शेयर 1 लाख टुकड़ों में स्प्लिट हो गया तो एमआरएफ की एक शेर की वैल्यू ₹1 हो जाएगी वो कंपनी उससे पेनी स्टॉक नहीं हो गई उसकी मार्केट वैल्यू मार्केट कैप उतना ही रहने वाला है बस यूनिट वैल्यू कम हो गई तो यूनिट वैल्यू कम होने से कोई पेनी स्टॉक नही होता। या तो कंपनी का मार्केट कैप भी बहुत खराब है यूनिट वैल्यू भी बहुत कम है फंडामेंटल्स भी बहुत खराब है प्रमोटर होल्डिंग अच्छी नही है लिक्विडिटी नही है ये सारे फैक्टर्स एक स्टॉक को पेनी स्टॉक बनाते है। तो पहले अगर कोई पहले स्टॉक चल भी रहा है तो हमको परसेंटेज देखना है की कितने पेनी स्टॉक चलते है। और दूसरा पेनी स्टॉक हमको सही से समझना है कोई हमे बेवकूफ तो नही बना रहा है
Cryptocurrency
Don’t Invest Money in Crypto आपने पिछले दो-तीन सालो मे देख ही लिया है जब क्रिप्टो Boom पे था। क्यों क्रिप्टो से दूर रहना चाहिए क्योंकि क्रिप्टो की ना कोई इंट्रिसिक वैल्यू है लोग खरीद रहे है तो भाव बाढ़ रहा है इसलिए हम भी खरीदते है ऐसी किसी चीज का भाव नहीं बढ़ता कोई भी चीज जब हम अधिक मात्रा मे खरीदते है। तब भाव बड़ता है मानो उसकी इंट्रिसिक वैल्यू होती है
उसकी एक फेयर वैल्यू होती है जो डिसाइड होती है की वो मुझे मेरे पैसे के बदले कितने शेयर्स दे सकता है। कंपनी कितना मुनाफा काम रही है इन सब बेसिस पे फेयर वैल्यू डिसाइड होती है क्रिप्टो से आपको रेंट नहीं मिलता क्रिप्टो के पीछे कोई कंपनी नही है जो मुनाफे में आपको डिविडेंड की हिस्सेदारी नही दे रहा है कुछ भी नही है किस बात का प्राइस बड़ रहा है स्पैक्यूलेशन के करण बाढ़ रहा है
Conclusion Of Topic
आज के समय मे बिना सटीक ज्ञान के कोई भी कार्य नही करना चाहिए। सोच समझ कर ही अपना निर्णय लेना चाहिए क्या कि आज के समय मे पैसा निवेश करने के बहुत अधिक जरिये है Internet पर। तो सोच समझ कर अपना निवेश करे। हमे सस्टेनेबल लर्निंग करनी है इन्वेस्टिंग और फाइनेंस के अराउंड सस्टेनेबल चीजो को जिससे ज्यादातर लोगो की वेल्थ क्रिएट होती है जिसमे शॉर्टकट्स नही है जो लॉन्ग टर्म प्रोसेस है लेकिन हमने ये देखा है की सालों साल लोग पैसा काम रहे है ऐसी क्या चीज है इस चीज का नाम है लॉन्ग टर्म फंडामेंटल एनालिसिस करके वैल्यू इन्वेस्टिंग यह आप कैसे सिख सकते हो और कैसे कर सकते हो इसके लिए आप हमारे साथ जूडे रहे Facebook और Instagrame के मध्यम से हमसे जूडे रहे।
आज के Article मे आपको जानकारी कैसी लगी आप हमे निचे Comment Box मे जा कर बता सकते है।