Statement By Vivek Bindra
Vivek Bindra ने कहा कि यह कोई स्कैम नहीं है हम आईसीसी (IBC) के जरिए लोगों को बिजनेस की ट्रेनिंग प्रोवाइड करते हैं आईबीसी के अंदर हम कैशबैक गारंटी को भी देते हैं अगर किसी ग्राहक ने हमसे कोर्स लिया । और वह अपना पैसा वापस भी ले सकता है। तो हम उसके पैसे को लौटा देते हैं। दरअसल यह बात सच साबित नहीं हुई।
बहुत से ऐसे बच्चों के साथ 50,000 के कोर्सेज बेचेंगे और उन्हें पैसा वापस नहीं दिया गया । सच सामने आया तो इस सच पर विवेक बिंद्रा बढ़क गै । संदीप महेश्वरी के बारे में टिप्पणियां करने लगे और इसी बात का पलटवार संदीप माहेश्वरी के द्वारा उनकी वीडियो में दिया गया। एक लड़की के द्वारा बताया गया कि कैसे उसके भाई के साथ यह स्कैम शुरू हुआ था आई विस्तार से जानते हैं
Truth Said by a Girl in a live Show
वहां पर एक इंसान को अलग-अलग तरीके से मोटिवेट किया जाता है इंसान के लिए एक एनवायरमेंट क्रिएट कर दिया जाता है कि आपको समझ में नहीं आएगा कि क्या सही है और क्या गलत । मेरी फ्रेंड थी वह मुझे बोलती थी कि तू चल तो एक बार। उसके स्टेटस पर हमेशा मोटिवेशनल वीडियो दिखाई देती थी । कि कोई बीएमडब्ल्यू के साथ फोटो पोस्ट कर रहा है
और कोई ऑडी के साथ फोटो पोस्ट कर रहा है और अगर प्रोडक्ट बेचना है कंपनी ने तो बीएमडब्ल्यू के सपने एमएलएम (MLM) कंपनी क्यों दिख रही है । इनके दोबारा 18 से 25 ग्रुप के बच्चों को टारगेट किया जाता है उन्हे सेमिनार तक ले जाया जाता है। और मोटिवेशन के नाम पर उनसे 10 दिनों में MBA जैसे कोर्सेज करवाने की बात की जा रही है जो कि 10 दीन मै संभव नहीं है। उन्हें फंसा दिया जाता है। कोर्स के साथ-साथ इनसे पैसे भी लिए जा रहे हैं।
Sandeep Mahashwari tells about Vivek Bindra
जब यह वीडियो इंटरनेट पर संदीप माहेश्वरी के द्वारा अपलोड की गई। तो उन्होंने उस वीडियो में विवेक बिंद्रा का जिक्र नहीं किया था। और ना ही टारगेट किया था अचानक से विवेक बिंद्रा ने उस वीडियो के बाद संदीप महेश्वरी को टारगेट करना शुरू कर दिया। जो तेजी से वायरल हुआ संदीप माहेश्वरी ने कहा की ऐसी हजारों कंपनी है। जो यह काम कर रही है लेकिन विवेक बिंद्रा ने ही हमें क्यों टारगेट किया इसका मतलब विवेक बिंद्रा चोरी का काम कर रहा है। और एक और मजेदार बात बताइ प्रोडक्ट बेचना कोई गलत नहीं है
लेकिन प्रोडक्ट का अगर आप 50000 का बेच रहे हो तो उसकी औकात भी होनी चाहिए एक प्रोडक्ट जो आपको पसंद नहीं आया आप अपने पैसे वापस मांग सकते है। यह 2021 की आरबीआई की गाइडलाइंस है यदि अगर किसी व्यक्ति को कोई सर्विस और प्रोडक्ट पसंद नहीं है तो उसके पैसे कंपनी को वापस करने पड़ेंगे नहीं तो कानूनी कार्रवाई होगी। कुछ ऐसे भी लोग है। जिन्होंने ब्याज पर पैसा लिया है ना ही उन्हें कोई कोर्स का फायदा मिला और ना ही पैसे वापस मिले बहुत से पिछड़े इलाके के बच्चों के साथ यह स्कैम किया गया।
#Stopvivekbindra Trend On Social media
संदीप माहेश्वरी द्वारा कहा गया प्रोडक्ट का अगर आप 50,000 का बेच रहे हो तो उसकी वैल्यू भी होनी चाहिए अगर आप किसी कंपनी ने 50,000 लिया और आपको बोला कि आप आगे किसी को ज्वाइन कर दो तो जब आपने किसी को आगे ज्वाइन कराया अपने फ्रेंड को रिलेटिव को किसी को भी तो आपको 30,000 दिया गया आपका ही पैसा आपको मिला फिर आपको कुछ और लोगो को जॉइन करने को कंपनी कहती है। और ऐसे से सब लोग जॉइन होते है और एक बड़ा स्कैम सामने तब आता है जब लोगो के पैसे नही दिए गए।
विमेश्वरी के द्वारा बताया गया कि साल का एक करोड रुपए अगर देना चाहते हैं आप लोगों को और एक लाख लोग उनकी कंपनी में ज्वाइन कर चुके तो कितना पैसा चाहिए 100 करोड रुपए और उनकी कंपनी की Total valuation 172 करोड़ है। तो कितने लोगों के हाथ में आया करोड़ और बाकी लोगों के पास कितना आया जीरो के बराबर। जिनका पैसा जा रहा है वह डिप्रेशन में जाकर गलत कदम भी उठा सकते हैं। और इससे हमारे देश का यूथ खत्म होता जा रहा है उनके सपनों को तोड़ा जा रहा है तभी विवेक बिंद्रा पर संदीप महेश्वरी ने लीगल अटैक किया है।
Attack by Sandeep Mahashwari
संदीप माहेश्वरी ने कहा ऐसे लोगों की वजह से देश के युवा सुरक्षित नहीं है जो आज कुछ लोगों के साथ हुआ है कल दिन वह औरों के साथ भी हो सकता हैं। इसलिए जो लीगल ऐक्शन है वह लेना चाहिए । और अगर इंडिया के अलग-अलग पार्ट्स में बहुत सारे लोग। इस तरीके से लीगल एक्शन करते हैं तो जितनी भी हायर अथॉरिटीज है । सीबीआई , सीआइडी एक्शन में आ जाएगी अभी तक मैं इसमें डायरेक्टली इंवॉल्व नहीं था। लेकिन अब हो गया हूं तो अब आप लोग अकेले नहीं है । मेरा एक सिंपल सा प्लान है कि मैं अपने चैनल पर मोनोटाइजेशन ऑन करूंगा वहां से मेरे पास में कुछ पैसा आएगा।
दो-तीन महीने में मेरे पास अगर एक करोड रुपए आ जाता है । तो इंडिया की सबसे अच्छी लॉक फॉर्म को हायर करने के लिए उसका पैसा मेरे चैनल पर आएगा। हमको ईमेल करिए legal@sandeepmaheshwari.com इस पर आप हमे मेल कर सकते हैं। विद पेमेंट्स प्रूफ। गवर्नमेंट की जो भी सीनियर अथॉरिटीज है। वहा पर भी आप भेज सकते है। जो भी प्रूफ है पेमेंट का वह साथ में अटैच करे। क्योंकि अगर आप हमको ईमेल कर रहे हैं तो हमारी लीगल टीम आपको कांटेक्ट करेगी। ये उन लोगों के लिए जिनके साथ में स्कैम हुआ है। हर जगह यह #stopvivekbindra ट्रेंड करना चाहिए।
Legal Action is Taken by Sandeep Mahashwari
संदीप माहेश्वरी ने विवेक बिंद्रा के ऊपर लीग इलेक्शन लेने का सोचा और उनसे यह भी पूछा है की अपने डॉक्टर की डिग्री कहां से प्राप्त की। ना ही वह डॉक्टर है और ना ही उन्होंने Mbbs की डिग्री प्राप्त की है। उनके पढ़ाई के दस्तावेज के आधार पर वह बताएं कि कहां तक पढ़े है। इस तरीके के इल्जाम भी विवेक बिंद्रा पर लगे है। उन्होंने कहा कि यह वीडियो Youtube के कमेंट सेक्शन में ट्विटर पर इंस्टाग्राम पर हर जगह इसके बारे में बात होनी चाहिए। क्योंकि जैसे ही वीडियो अपलोड होगी उनको समझ आ जाएगा। उनके अगेंस्ट बहुत बड़े लेवल पर ऐक्शन होने वाला है। तो वह क्या करेंगे वैसे ही जैसे और लोग की तरह वही भी देश छोड़कर के भागेंगे । हमारे देश में यह सब करने के बाद लोग देश से भागते है।
इसका टाइम नहीं देना है। आरबीआई के जितने भी सोशल मीडिया पेज है। उन सभी पेज पर पेमेंट प्रूफ के साथ जितने भी सोशल मीडिया पेज है। वहां पर सब जगह पर ट्रेंड करना चाइए। इसे हम आने वाले समय में बहुत सारे फ्रॉड जो भी एमएलएम कंपनी के द्वारा किए जाते हैं। उन पर सुप्रीम कोर्ट के जरिए बैन लगाया जाएगा। इसीलिए भी यह कदम उठाने बहुत जरूरी है। यह सब बातें संदीप महेश्वरी के द्वारा लाइव वीडियो में बताइए गई। आपको क्या लगता है यह जो कुछ भी हुआ क्या यह सही था। बहुत से बच्चों के साथ यह स्कैम किया गया। आईए जानते हैं भारत में ऐसी और कितनी कंपनी है जो लोगों को गुमराह कर और कुछ पैसों का लालच देकर लोगों से पैसे लेती है।
Conclusion of Topics
भारत के अगर हम बात करें यहां पर बहुत सारी ऐसी कंपनी है। जो लोगों से पैसा लेकर और अपने प्रॉडक्ट्स को तीन गुना से ज्यादा के दम पर बेचकर और लोगों को जोड़ने का प्रलोभन देती है। इनमें बहुत सी कंपनी अलग-अलग लेवल की स्कीम्स बताती है। और लोगों को लुभाने का काम करती है। इनमें से forever, Amway जानी मानी कंपनी है और भी बहुत सी कंपनी है जो आज के समय में डायरेक्ट सेल के जरिए लोगों को लुभाने का काम कर रही है। हमें हमेशा इन कंपनियों के प्रति सतर्क रहना चाहिए। नहीं तो यह कंपनी आपका फाइनेंशियल लॉस करवा सकती है।
बड़े बिजनेस के द्वारा भी लोगों को कोर्सेज दिए जाते थे और उनसे कहा जाता था यदि आपको कोई परेशानी आती है तो हम आपके पैसे जो आपने हमारे कोर्स को लेने के लिए है। उन पैसे को आप कभी भी वापस ले सकते हैं। लेकिन जब कंपनी से वापस पैसा मांगा जाता तो कंपनी पैसा वापस नहीं करती। जो की कानून के अपराध में है। 2021 के कानून के अंतर्गत यह स्पष्ट रूप से बताया गया है यदि किसी व्यक्ति को किसी कंपनी की सर्विस या फिर प्रोडक्ट पसंद नहीं आते तो वह कभी भी जाकर अपना पैसा वापस ले सकती है यदि कंपनी ऐसा करने से मना करती है। तो उसके खिलाफ लीगल कार्रवाई की जाएंगे। इस टॉपिक का यही conclusion है। कि विवेक बिंद्रा उन लोगों के पैसे वापस कर दे। जिन लोगों को आपके कोर्सेज पसंद नहीं आए। कानून की ओर से भी यही प्रावधान है। इसी बात के साथ हम आज के अपने आर्टिकल को समाप्त करते हैं।