Artificial intelligence (AI) Technology एक विज्ञान है। जो मनुष्य की तरह काम करने की क्षमता प्रदान करता है। यह कंप्यूटर के कोड से बनाया गया है। इसके द्वारा हम कंप्यूटर को सीखने की कोशिश कर उस समस्या को हल करने की कोशिश करते है। AI को हिंदी में कृत्रिम बुद्धिमत्ता कहते हैं। जिसका मतलब है बनावटी इसमें एक मशीन को प्रोग्रामिंग के जरिए बनाने की कोशिश की जाती है।
जिससे वह इंसान की तरह सोच समझ कर हर चीज का फैसला ले सके दूसरे शब्दों में समझे तो Ai के जरिए। वह कंप्यूटर सिस्टम या रोबोट सिस्टम तैयार किया जाता है। उसी के आधार पर एक इंसान का दिमाग काम करता है। अमेरिका के कंप्यूटर साइंटिस्ट जॉन मेकाथरी के द्वारा 1956 मैं Artificial Intelligence का आयोजन किया गया। जापान ने इसका इस्तेमाल 5 th generation के लिए शुरू किया। सुपर कंप्यूटर के विकास के लिए 10 वर्षीय कार्यक्रम रखा गया और आज Artificial Intelligence का बहुत सारे क्षेत्र में कार्य चल रहा है।
जैसे आपने chat bot का नाम सुना होगा आजकल बहुत सी कंपनियां chat bot का इस्तेमाल कस्टमर सपोर्ट के लिए करती है। बैंक की ऑनलाइन सर्विस और ऑनलाइन कस्टमर सपोर्ट पा सकते हैं। Education Sector, Agriculture Sector, Finance Sector , Marketing and advertising Sector और इसके अलावा Manufacturing Sector मैं भी किया जा रहा है। यहां पर हम विस्तार से Top AI Company , Artificial intelligence jobs और Artificial intelligence Courses के बारे में जानेंगे।
Top AI Company
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विभिन्न क्षेत्रों में तेजी से बढ़ रहा है। जिस तरह Ai के अनेक फायदे है। इसके नुकसान भी है नौकरियां खत्म होने का खतरा Artificial intelligence की वजह से बैंकों में नौकरियां कम हो रही है। Home delivery के कार्यों में भी असर हो रहा है। Drone के आने से Home delivery के कार्य किए जा रहे है। इस पर बहुत ज्यादा निर्भर रहना भी नुकसान देह हो सकता है।
आने वाले समय मे यह इंसान को आलसी बना सकता है। जिसका असर आने वाली पीढियां पर पढ़ सकता है। Defence के क्षेत्र में AI का बहुत प्रयोग हो रहा है. दुनिया के कुछ देश Robots बनाने की कोशिश में है ताकि मानव शक्ति का इस्तेमाल कम किया जा सके। अगर ऐसा किया गया तो एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। पर यह भी ध्यान रखना जरूरी है की इसके विपरीत स्थिति भी सामने आ सकते है। AI के इस्तेमाल Medical , Dygonose , Self Driving Car , Smart Homes जैसी बहुत सारी वस्तू में प्रयोग किया जा रहा है। Website पर आर्टिकल Ai के द्वारा लिखे जा रहा है। जो मनुष्य के काम को आसान बना रहा है। बहुत से ChatBot Artificial Intelligence के द्वारा बनाएंगे है। AI की कुछ कंपनियों के बारे में आज विस्तार से जानते है।
Ai Technology Companies
Artificial intelligence jobs | Top AI Company | Artificial intelligence Courses
- Markovate – यह कंपनी California में स्थित है यह Artificial intelligence पर 70 % काम कर रही है यह एक Mobile Apps Development कंपनी है.
Contact – https://markovate.com/contact-us/ - Net Set Software – यह कंपनी USA अमेरिका की है . यह कंपनी Artificial intelligence पर 50 % काम कर रही है। यह कंपनी Chat Gpt , Ai Tools और Top Website पर America ,Canada और India में काम करती है।
Contact – https://www.netsetsoftware.com/contact-us.php - HCL Technology – यह कंपनी India के अंदर Bengaluru Karnataka में स्थित है। Artificial intelligence पर या 10% काम कर रही है। Digital Consulting , Data Analytics , Enterprises Application पर काम कर रही है।
Contact –
https://www.hcltech.com/contact-us/customer
Top AI technology use in world
- Natural language generation
- Speech recognition
- Image recognition
- Machine learning
- Deep learning
- Robotic Process Automation
- Multi-modal AI
- Explainable AI
- Computer Vision
- Neural Networks
- Digital Twins
Top Ai Technology Country is The U.S.A United States of America के पास विश्व की Top 5 companies है कुछ कंपनियां उनमें से Artificial intelligence पर काम कर रही है
Top 10 Countries Leading in AI Research & Technology Financial Year 2024 to 2025
- The U.S. A United States of America 🇺🇸
- China 🇨🇳
- The U.K. United Kingdom 🇬🇧
- Israel 🇮🇱
- Canada 🇨🇦
- France 🇫🇷
- India 🇮🇳
- Japan 🇯🇵
- Russia 🇷🇺
- Germany 🇩🇪
About Chat GPT
कुछ बातें chat Gpt के बारे में जानते है। Chat Gpt की क्या विशेषता है। और इसका मालिक कौन है किस देश में ChatGpt बैन है आइए जानते है कुछ Chat Gpt के facts के बारे मे। Chat Gpt की मदद से हम आर्टिकल को आसानी से बना सकते हैं जैसे ब्लॉक बनाना अपनी वेबसाइट क्रिएट करना। वीडियो एडिटिंग करना Chat Gpt के जरिए Youtube के लिए टाइटल और थंबनेल आसानी से बन सकता है Open AI एक chat Gpt की कंपनी है। Chat Gpt का विकास Open Ai ने किया है। OpenAI की स्थापना 2015 में सैम ऑल्टमैन, एलोन मस्क और अन्य प्रमुख हस्तियों द्वारा किया गया थी। हालाँकि एलान मस्क ने 2018 में कंपनी छोड़ दी थी।
Which Country Have Banned chat GPT
चीन एक ऐसा देश है जहां पर chat Gpt पूरी तरह से बैन है। इस देश में गूगल सर्च का इस्तेमाल भी नहीं किया जाता। और ना ही फेसबुक का इस्तेमाल किया जाता है।आई अब Artificial intelligence के फ्यूचर के बारे में जान लेते हैं हमारे आने वाले भविष्य में Artificial intelligence का एक बड़ा योगदान होने वाला है। Health , Automobile , Defence & Security , Manufacturing , Education , Entertainment , Virtual Reality , Banking & Finance , Work Places आदि कई क्षेत्रों में Artificial Intelligence का विकास एक नई क्रांति को लाने वाला है। ऐसे में इस बात पर कहा जा सकता है। कि AI का विकास आने वाले दौर को एक क्रांतिकारी ढंग से परिभाषित करने का काम करेगा। आज बड़े पैमाने पर दुनिया के कई विकसित देश Personal Data और AI के विकास को लेकर एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रहे है। इसी कड़ी में आज हम जानेंगे कि कैसे भविष्य में Ai की फील्ड में कैसे काम किया जाएगा।
Artificial Intelligence Future in India with Future Jobs
- Data Science
- Machine Learning
- Business intelligence
- Robotics
- Natural Language Processing
- Software
- Ai research scientist
- Ai Programmer
Jobs की अधिक जानकारी पाने के लिए linkedin और indeed जैसे एप्स का प्रयोग कर सकते है। इन पर अकाउंट बना कर आप टॉप कंपनी में अपने रिज्यूम को भेज सकते है। और वहां से jobs पा सकते हैं।
Linkedin – https://in.linkedin.com/
Indeed – https://in.indeed.com/
Get jobs in Google , Microsoft , Apple , Amazon, TCS , Reliance industries , Infosys and HCL
Impact of AI technology Revolution
Artificial intelligence courses in India
- AI Engineer
- Machine learning Engineer
- Data Engineer
- Robotics Engineer
- Software Engineer
- Data Scientist Engineer
- 3 D Software Developer Engineer
What Is The Future of Ai In 2050
- Future of AI in Healthcare
नए आविष्कारों के साथ हेल्थ में AI के द्वारा डायग्नोसिस , पर्सनलाइज ट्रीटमेंट प्लान जैसे कार्य तेजी से किए जाएंगे मशीन के जरिए पेशेंट के Data और उनके हेल्थ रिकॉर्ड्स और मेडिकल इमेज से पेशेंट का ट्रीटमेंट किया जाएगा। रोबोट के द्वारा सर्जरी की जाएंगे। - Future of AI in Education
आने वाले समय में AI के द्वारा बच्चों को पढ़ाया जाएगा अध्यापक की आवश्यकता नहीं होगी। स्मार्ट क्लासरूम घर के अंदर बने होंगे। बच्चे स्कूल और कॉलेज घर से पढ़ेंगे। - Future of AI in Transportation
आने वाले समय में Self Driving Cars का समय आने वाला है आज के समय में भी टेस्ला जैसी कंपनी इस क्षेत्र में गाड़ियां बना रही है। इन गाड़ियों की खासियत या होगी कि इससे एक्सीडेंट बहुत कम देखने को मिलेंगे। और मनुष्य समय से अपनी जगह पर पहुंचने में सफल होगा। - Future of AI in Customer Services
कस्टमर सर्विसेज Chat Bot के द्वारा दी जाएंगे। जो 24/7 कस्टमर सर्विस देने में समर्थ होंगे। Voice Call के जरिए भी Chat Bot आपकी समस्या को विस्तार से सुनकर और जल्दी से कस्टमर की परेशानी को हल करने में मदद करेंगे। - Future of AI in Marketing
तकनीक के माध्यम से AI आपकी जरूरत को समझ जाएगा। जिस वस्तु की भी आपको जरूरत है। वह आपको AI के द्वारा घर पर दिया जाएगा। ड्रोन के द्वारा आपके घर तक आपका प्रोडक्ट और सर्विस कुछ ही समय में भेज दी जाएगी। - Future of AI in Banking
बैंकों में रोबोट के द्वारा लोगों को फाइनेंशियल मैनेजमेंट के बारे में बताया जाएगा। रोबोट के द्वारा मनुष्य अपने पैसे का सही दिशा में उपयोग करेंगे। पहले की तरह मनुष्य को अब बैंक की लाइन में लगना नही पड़ेगा। टेक्नोलॉजी के आने से पैसे के आदान-प्रदान में तेजी देखने को मिलेंगे।
Conclusion of Topic
इसी तरह 2050 के भविष्य में मनुष्य को हर प्रकार की सुविधा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा दिए जाएगी। यह जितना फायदेमंद है। उतने ही इसके नुकसान भी है इसके कुछ नुकसानों के बारे में विस्तार से जानते हैं
- Job Displacement
- Lack of Creativity
- Security Risk
- Dependency on Data
- Personal Data Risk यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दुष्परिणाम है जो आने वाले समय में मनुष्य के लिए बहुत घातक हो सकते है। इससे मनुष्य बहुत आलसी हो जाएगा। और भी बहुत सारी समस्याएं का सामना मनुष्य को करना पड़ेगा। आने वाला समय भारत के अंदर और विश्व भर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का है ऐसे में आने वाले समय में AI के स्टॉक में वृद्धि देखने को मिलेंगे निवेदक इन स्टॉक में बहुत पैसा कमाएंगे। इस पेज में आपको कुछ AI स्टॉक्स के बारे में बताया गया है जो भारत के अंदर बहुत अच्छी परफॉर्मेंस कर रहे है। इन्हीं के साथ-साथ बहुत सी ऐसी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टॉक की कंपनी है जो इन कंपनियों की मदद से अपनी कंपनीय को चला रहे है । चाहे वह Chat bots का इस्तेमाल कर रहे हैं बैंकिंग, पेमेंट, एप्लीकेशन, कस्टमर सपोर्ट जैसी सेवाएं का इस्तेमाल Ai के दोबारा किया जा रहा हैं । उदाहरण के लिए ऐसी कुछ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़ी हुई कंपनी है। जो आने वाले समय में AI से जोड़कर अपनी कंपनी को बहुत आगे ले जा रहे हैं। आज के समय में बहुत सारी कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ जुड़ी है। उम्मीद है इस आर्टिकल को पढ़कर आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में विस्तार से पता चल पाया होगा।