5G Internet 5 th जनरेशन की वायरलेस तकनीक है। यह तेज नेटवर्क स्पीड और कनेक्टिविटी के लिए बनाया गया नेटवर्क है। इससे पहले 4G Ltd टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता था। 5G के आने से नेटवर्क की स्पीड और डाटा की स्पीड में बहुत बदलाव आया है। With Mobile Communication यूजर का एक्सपीरियंस पहले से भी अच्छा हो रहा है।
5G की सर्विस भारत में 1 अक्टूबर 2022 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 500 से ज्यादा लोगों को पहली बार इसकी सुविधा दी गई। 5G में हम तेजी से अपलोड करके चीजों को उसी तेजी के साथ डाउनलोड कर सकते है। इस तकनीक में हम रेडियो की फ्रीक्वेंसी जिससे हम स्पेक्ट्रम कहते है। उसके द्वारा हवा के माध्यम से रेडियो फ्रीक्वेंसी को वायरलेस कम्युनिकेशन से जोड़ा जाता है। जिसके कारण यूजर को बहुत कम समय में अधिक से अधिक सूचना मिल जाती है। 5G का मतलब 5 th जेनरेशन मोबाइल नेटवर्क है। आईए जानते है विश्व में अभी कौन सी इंटरनेट टेक्नोलॉजी चल रही है।
What is 5G Technology
5G Technology Adoption In World 🌎
अभी के समय में पूरे विश्व में 5G तकनीक को चलाया जा रहा है। 2021 में 5G टेक्नोलॉजी को विश्व में पहली बार लाया गया अभी 60 देश में 5G तकनीक चल रही है USA , Taiwan , China यह पहले ऐसे देश है जो 6G तकनीक पर काम कर रहे है। कहां ऐसा भी जा रहा है की 7G नेटवर्क 2030 तक कुछ देशों में लॉन्च किया जाएगा। आईए जानते हैं भारत में 5G तकनीक कब आई थी।
5G Technology in India
5G तकनीक भारत के अंदर 1 अक्टूबर 2022 को Airtel और jio के द्वारा कुछ भारत के शहरों में नेटवर्क की सर्विस दी गई। इस सर्विस का उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया गया अभी के समय में 20 राज्य में 5G तकनीक की सर्विसेज का फायदा लोगों को मिल रहा है। 2025 तक पूरे देश में 5G तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। जानते है 5G कितना तेज है
5G Technology डाउनलोड गति वर्तमान में 1,000 मेगाबिट प्रति सेकंड ( Mbps ) या यहां तक कि 2.1 Gbps तक पहुंच सकती है। इसकी कल्पना करने के लिए, एक उपयोगकर्ता 5G डिवाइस पर बिना बफरिंग के 1080p गुणवत्ता में YouTube वीडियो देख सकता है। किसी ऐप या नेटफ्लिक्स शो के एपिसोड को डाउनलोड करना मे कुछ मिनट लग सकते है। जिसे कुछ ही सेकंड में पूरा किया जा सकता है। 4K में वायरलेस तरीके से वीडियो स्ट्रीमिंग की जा सकती है। भारत में 5G टेक्नोलॉजी के क्या चैलेंजेस होगे। आईए जानते है।
Challenges of 5G in India
- High Cost of Infrastructure Development
- Spectrum Availability and Pricing
- Ensuring Security and Privacy
- Skilled Workforce Requirements
- Coordination Among Stakeholders
Difference Between 5G and 4G Technology
Advantages of 5G Technology
० Fast Internet Speed
० Fast connectivity
० Support For Advance application
० Capable for IoT Devices (Internet of Things)
० Fast work with less disconnectivity
Disadvantages of 5G Technology
० High infrastructure costs
० Limited Coverage in the Early Stages
० Affect Healthcare
० Higher Data Rates
० Cyber security Challenges
Spectrum Bands of 5G Technology
5G तकनीक तीन स्पेक्ट्रम बैंड का उपयोग करती है, जिन्हें इस प्रकार वर्गीकृत किया गया है
- Low – Band Spectrum:Frequencies below 1 GHz से कम कवरेज लेकिन धीमी गति प्रदान करता है।
- Mid -Band Spectrum: Frequencies 1 GHz और 6 GHz के बीच कवरेज का संतुलन प्रदान करती है।
- High -Band Spectrum (mmWave) : Frequencies 24 GHz से ऊपर की गति प्रदान करती है लेकिन सिग्नल कवरेज लिमिटेड के कारण सीमित कवरेज होती है।
5G Working Companies in India
एयरटेल भारत का ट्रस्टेड ब्रांड है। इसे ब्लू चिप कंपनी कह सकते है। इस इंडस्ट्री का 36 फ़ीसदी शेयर टेलीकॉम मार्केट से जुड़ा है। भारती एयरटेल स्टॉक मार्केट में लिस्टेड कंपनी है। यह कंपनी 18 देश के साथ-साथ भारत में भी टेलीकॉम सर्विसेज देती है। इस कंपनी को भारत का ट्रस्टेड ब्रांड कहा जाता है।
० Reliance Industries
रिलायंस इंडस्ट्री भारत की बहुत बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी है। जिसके हेड क्वार्टर मुंबई में है इसके बहुत सारे बिजनेस है। जिसमें एनर्जी, पेट्रोकेमिकल, नेचुरल गैस, रिटेल, टेलीकम्युनिकेशन ,मास मीडिया और टेक्सटाइल आदि क्षेत्र में कारोबार करती है। jio टेलीकॉम कंपनी की सबसे बड़ी कंपनी है। इसका टर्नओवर 2022 में 4,66,924 करोड़ था।
० Vodafone Idea
वोडाफोन आइडिया वर्ल्ड मै दसवीं नंबर पर सबसे बड़ी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी मानी जाती है। वोडाफोन आइडिया ने तो बड़े शहरों में 5G टेक्नोलॉजी की सर्विसेज लोगों को देनी शुरु की है। Nokia & Ericsson इस कंपनी के बहुत बड़े पार्टनर है।
० MTNL (BSNL)
भारत संचार निगम लिमिटेड ने एमटीएनएल का 100 % शेयर का हिस्सा ले लिया। एमटीएनएल भारत के अंदर दो जगह पर ऑपरेट करती है। मुंबई और दिल्ली मे और देश का तीसरा सबसे बड़ा इंटरनेट सर्विस बीएसएनल प्रोवाइड करता है। आने वाले समय में 5G टेक्नोलॉजी पर सरकारी कार्यालय मे कार्य करने जा रहा है।
० Sterlite Technology Ltd
यह भारत की टेक्नोलॉजी कंपनी है। जो ऑप्टिकल फाइबर, केबल , हाइपर स्केल नेटवर्क , डिजाइन एंड डेवलपमेंट का काम कर रही है। बहुत सारे देशों में यह काम करती है। मिडिल ईस्ट यूरोप और यूनाइटेड स्टेट में कार्य कर रही है। भारत में 5G नेटवर्क को बनाने का काम वायरलेस टेक्नोलॉजी के साथ ऑपरेट किया जा रहा है। इस कंपनी का मार्केट 6,402 करोड़ का है।
० Indus Towers
इंडस टावर टेलीकम्युनिकेशन इक्विपमेंट बनाने वाली भारत की कंपनी है। एयरटेल और वोडाफोन के पास इंडस टावर लिमिटेड के शेयर्स का हिस्सा है। और यह दुनिया की सबसे बेस्ट 5G टावर प्रोवाइडर कंपनी है। यह कंपनी 22 शहरों में उपलब्ध है। इनके भारत के अंदर 17,500 टावर है। यह विश्व का 31% टेलीकॉम टावर बिजनेस करती है। कंपनी की मार्केट केपीटलाइजेशन 51,500 करोड़ की है।
० TeJas Network limited
यह कंपनी टेलीकम्युनिकेशन इक्विपमेंट बनती है। यह लाइसेंस के जरिए दूसरे देशों को भी सर्विसेस प्रोवाइड करवाती है। यह कंपनी नेटवर्किंग प्रोडक्ट्स , टेलीकॉम सर्विसेज को दूसरे देशो को बेचती है। मार्केट केपीटलाइजेशन इस कंपनी का 10,583 करोड़ का है। कंपनी शेयर बाजार में भी लिस्टेड है।
० HFCL
Himachal Futuristic Communication limited (HFCL) यह भारत की टेलीकॉम इंडस्ट्री है। जो 1987 में बनी। ये इंडस्ट्री सिक्योरिटी, रेलवे , टेक्सटाइल , केवल, फाइबर्स आदि के कार्य को करती है। इसी के साथ 5G के उपयोग प्रोडक्ट्स भी बनती है। 5G रेडियो स्टेशन नेटवर्क , 5G ट्रांसपोर्ट इक्विपमेंट भारत और अन्य देशों के लिए बनती है। West Asia , South Asia और Europe कंपनी सर्विस देती है इसका मार्केट केपीटलाइजेशन 16,88,974 करोड़ है
5G Stocks Current Prices (Rs)
० Reliance Jio 2603
० Vodafone Idea 8.45
० Bharti Airtel 831.45
० MTNL 21.1
० HFCL 82.35
० STL 20.95
० Indus Towers 194.7
यह 5G स्टॉक भारत के अंदर स्टॉक मार्केट में लिस्टेड कंपनी है। इन में इन्वेस्ट करके मुनाफा कमा सकते है। इन्वेस्ट अपनी सोच समझ से करे। यह आर्टिकल आपको एजुकेशन के परपस से बनाया गया है। इन्वेस्टिंग करने की सलाह हम नही देते है। भारत 5G तकनीक में इन्वेस्टिंग कर रहा है विश्व की मार्केट में 5G टेक्नोलॉजी की कीमत 54 बिलियन डॉलर है जोकि 2026 तक 249.2 बिलियन डॉलर की हो जाएगी। जो कि किसी देश की जीडीपी से ज्यादा है।
Self Driving Car Technology By 5G
5G कारो को आस पास के connection से जोड़ता है। जिससे उन्हें हाई-स्पीड डेटा बैकबोन और मल्टी-एक्सेस कंप्यूट (MEC) प्रोसेसिंग तक पहुंच मिलती है। 5G वाहन और इसके साथ इंटरैक्ट करने वाले सर्वर के बीच तात्कालिक संचार चलता रहता है। उच्च गति पर जानकारी प्राप्त करने की अनुमति देती है। 5G एक अल्ट्रा-फास्ट सिग्नल है। जो 4G से 100 गुना तेज होने की क्षमता रखता है।
बहुत सारी कंपनी भारत के अंदर सेल्फ ड्राइविंग कार टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही है। भारत के बाहर टेस्ला अमेरिका की कंपनी सेल्फ ड्राइविंग कार टेक्नोलॉजी बनाकर अपने देश में लोग उनकी बनी हुई कर का इस्तेमाल करे है। भारत के अंदर Tata , Tech Mahindra , Hyundai सेल्फ ड्राइविंग कार की तकनीक पर काम कर रहा है।
Conclusion of Topic
5G मोबाइल नेटवर्क की अगली पीढ़ी है। यह पूरी दुनिया के लिए एक नया वायरलेस नेटवर्क है। जिसका उद्देश्य कंप्यूटर , गैजेट और टेक्नोलोजी की अन्य जानकारी को लोगों से जोड़ना है। 5G नेटवर्क 4G नेटवर्क की तुलना में बहुत तेज़ और अधिक है। साथ ही AI , मशीन लर्निंग और ऑटोमेट नेटवर्क को 5G की उच्च क्षमता से लाभ होगा। यह आगामी तकनीक भारत में 5G से संबंधित शेयर की ओर निवेशकों का बड़ा ध्यान आकर्षित करने वाला है। भारत की सरकार के द्वारा भी 5G तकनीक पर बहुत अधिक ध्यान दिया जा रहा है। जल्द से जल्द पूरे देश में 5G की तकनीक को बढ़ावा दिया जाएगा।
इसी के साथ भारतीय एयरटेल , रिलायंस जैसी कंपनी भी तेजी से 5G तकनीक की ओर बढ़ रही है। आने वाले समय में देश के अंदर कम कीमत में 5G की सुविधा ग्राहकों को दी जाएगी। 5G तकनीक से नेटवर्क की स्पीड बहुत अधिक हो जाएगी। बफरिंग जैसी समस्या से बहुत से लोगों को निजात मिलेगी। इसी के साथ निवेशक को भी इन 5G कंपनी से जुड़े हुए स्टॉक में निवेश करने से फायदा होगा। इसी के साथ हम इस टॉपिक को यही पर समाप्त करते है। आपको हमारे दोबारा जानकारी आप कमेंट बॉक्स मे बताए।