Best FMCG Companies Stocks For Long Term | FMCG Stocks To Buy

Spread the love

FMCG सेक्टर भारत की इकोनॉमी का चौथा फर्स्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स सेक्टर है। FMCG Companies अपने सामान को बनाकर मार्केट में बेचकर बहुत ही कम समय मे ग्राहको के द्वारा प्रोडक्ट को कंज्यूम किया जाता है। आज के समय मे FMCG Companies Stocks मार्केट कैपिटलाइजेशन भारत के अंदर 3 फ़ीसदी (जीडीपी) का हिस्सा है।

FMCG कंपनी टूथपेस्ट ,लोशन , हेयर ऑयल , लिपस्टिक , कॉस्मेटिक डिओडरेंट् , बाथ सोप , डेंटल ,कोल्ड ड्रिंक्स , बिस्कुट , नमकीन और फूड आइटम्स भी इसमें शामिल है। एफएमसीजी कंपनी अपने ब्रैंड को दिखाने के लिए प्रोडक्ट के डिजाइन और पैकिंग को आकर्षित बनती है। और अपने प्रोडक्ट को स्टोर में उपलब्ध करवाती है। डिजिटल और सोशल मार्केटिंग के द्वारा लोगों को प्रभावित करते है। एफएमसीजी कंपनी आज के समय में लोगों को ऑफर देकर भी अपने प्रोडक्ट को बेचने का कार्य रखती है। हिंदुस्तान युनिलीवर भारत में बहुत बड़ी कंपनी है। जिसके पास पूरे FMCG सेक्टर का 14 फ़ीसदी हिस्सा है। भारत के अंदर विदेशी और भी कंपनियां है। जैसे नेस्ले, पेप्सी , युनिलीवर , टायसन फूड , कोको कोला जैसे ब्रांड है।

FMCG Sector In India

10 FMCG Companies In India

1. Hindustan Unilever limited
2. ITC (Indian Tobacco company)
3. Nestle India
4. Amul
5. Patanjali ayurved limited
6. Colgate – Palmolive
7. Adani wilmar
8. Dabur
9. Britannia
10. Godrej Group

० Future plans of Hindustan Unilever limited
हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड एक ब्रिटिश कंपनी है जो भारत के अंदर अपने प्रोडक्ट को बेचती है। इस कंपनी के 30 ब्रांड है। इस कंपनी में 15,000 एम्पलाइज काम करते है। यह कंपनी फूड , बेवरेज , पर्सनल केयर , प्यूरिफाई , सोप , डिटर्जेंट जैसी चीजें। भारत के 10 घरों में से 9 घरों में इस कंपनी का सामान मिलता है। इस कंपनी का हेड क्वाटर  भारत के अंदर मुंबई में स्थित है।

फेयर एंड लवली भारत में महिलाओं के लिए हिंदुस्तान यूनिलीवर के द्वारा क्रीम बनाई गई थी। टीवी एडवरटाइजिंग के जरिए 2007 में इस प्रोडक्ट की एड दी जाती थी। मिस वर्ल्ड प्रियंका चोपड़ा पोंड्स क्रीम की ब्रांड एंबेसडर थी। जो यूनिलीवर के द्वारा बनाए जाने वाला प्रोडक्ट भारत के 700 मिलियन ग्राहक इनके प्रोडक्ट्स को आज भी इस्तेमाल करते है। आने वाले समय मे युनिलीवर ब्यूटी , पर्सनल केयर , होम केयर , न्यूट्रिशनऔर आइस क्रीम  जैसे प्रोडक्ट्स पर आने वाले समय मे ध्यान दे रही है। 

 

 

० Future Plans of ITC (Indian Tobacco company)
आईटीसी प्राइवेट सेक्टर कंपनी है इस कंपनी के हेड क्वार्टर कोलकाता में आईटीसी कंपनी बहुत सी इंडस्ट्रीज में काम कर रही है। एफएमसीजी सेक्टर होटल सॉफ्टवेयर , पैकेजिंग पेपर बोर्ड , सीक्रेट्स , तंबाकू यह कंपनी अपने प्रोडक्ट को 90 देश में भेजती है 1910 में ब्रिटिश के द्वारा यह कंपनी कोलकाता के अंदर स्थापित की गई पहले कंपनी एग्रीकल्चर बेस प्रोडक्ट बनाती थी। आने वाले समय में कंपनी फूड , होटल और टेक्नोलॉजी पर काम करने जा रही है।

० Future Plans of Nestle India Ltd
यह कंपनी स्विट्जरलैंड मे है। भारत के अंदर नेस्ले के नाम से काम करती है। नेस्ले भारत के अंदर कमाई में बहुत अच्छी कंपनी मानी जाती है। भारत के अंदर इस कंपनी का हेड क्वार्टर हरियाणा मे है। कंपनी फूड , बेवरेज , चॉकलेट , और अन्य खाद्य पदार्थ को बनाती है। कंपनी भारत के अंदर 9 जगहों पर अपने माल को बनती है। और आने वाले समय में कंपनी पंजाब , हरियाणा , कर्नाटक , तमिलनाडु , गोवा , उत्तराखंड , हिमाचल , गुजरात , के अलावा अन्य राज्य मे भी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स लगाने जा रही है। और बहुत से सेगमेंट में कार्य करने जा रही है। जिनमें से डेयरी प्रोडक्ट्स , बेवरेजेस , चॉकलेट , प्रिपेयर्ड डिशेज , और न्यूट्रीशनल प्रोडक्ट आदि में आने वाले समय में काम करने जा रही है।

० Future Plans of Amul Ltd अमूल कंपनी 1946 में इंडियन Co – ऑपरेटिव सोसाइटी के द्वारा बनाई गई कंपनी है। यह कंपनी Co – ऑपरेटिव सोसाइटी गुजरात के द्वारा बनाए गई है। जो आज के समय में भारत के अंदर दूध बेचने वाली एक बड़ी कंपनी है। इस कंपनी का उद्देश्य किसानों को जोड़कर किसानों से दूध लेकर उस दूध के अलग-अलग प्रोडक्ट बनाकर मार्केट में बेचने का कार्य करना है। जिससे किसान को भी फायदा होता है। कंपनी के कुछ प्रोडक्ट्स के बारे में जान लेते है। बटर , मिल्क , ब्रेड , चीज , पनीर , दही , बेवरेज के साथ और भी अन्य प्रोडक्ट्स में अमूल काम करता है। जैसे आइसक्रीम , घी , मिल्क , चॉकलेट , क्रीम इन सभी प्रोडक्ट्स मे अमूल कार्य कर रहा है। आने वाले समय में दूसरे देश में भी अपना कारोबार करने जा रही है।

० Future Plans of Patanjali Ayurveda Limited
पतंजलि आयुर्वेद एक मल्टीनेशनल कंपनी है। जो नेचुरल , हर्बल और आयुर्वैदिक मेडिसिनल प्रोडक्ट मार्केट में बेचते है। यह कंपनी 2006 में रामदेव और बालकृष्ण के द्वारा हरिद्वार में बनाई गईं। पतंजलि के प्रोडक्ट्स में शामिल नेचुरल फूड , होम केयर , पर्सनल केयर , आयुर्वैदिक मेडिसिन , हर्बल , होम केयर प्रोडक्ट्स शामिल है। इसी के साथ-साथ पतंजलि साबुन , शैंपू , टूथपेस्ट , च्यवनप्राश , हनी , फूड सप्लीमेंट्स आदि में भी कार्य रत है। पतंजलि के द्वारा जींस और अन्य प्रकार के कपड़े आदि भी बनाए जा रहे हैं इस कंपनी के सीईओ बालकृष्ण है जिनके पास 94 % कंपनी के शेयर है।

बाबा रामदेव के द्वारा एक रिपोर्ट में कहा गया कि आने वाले समय मे हम कंपनी के टर्नओवर को 2 लाख करोड़ से 5 लाख करोड़ तक ले जाने वाले है। यह भारत की बहुत बढ़िया FMCG कंपनी है। इस कंपनी का पूरे मार्केट के FMCG सेक्टर में 29% शेयर है। पतंजलि आयुर्वेदिक लिमिटेड के नाम से इस कंपनी का शेयर लिस्टेड है।

० Future Plans of Colgate – Palmolive
यह एक अमेरिकन मल्टीनेशनल कंज्यूमर कंपनी है इसका हेड क्वार्टर न्यूयॉर्क में है। कंपनी के मालिक विलियम कोलगेट है। कंपनी ओरल केयर प्रोडक्ट में ध्यान देती है जिसमें टूथपेस्ट , चारकोल , क्लीन फेसवॉश , साल्ट इन कोलगेट और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स जैसे की होम एंड क्लीनिंग प्रोडक्ट आदि को बनाने का काम करती है आने वाले समय में कंपनी और भी कंज्यूमर प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देने जा रही है भारत के साथ अन्य देश में इनके प्रोडक्ट्स इस्तेमाल किए जाता है।

Future Plans of Adani wilmar

अदानी विल्मर भारत की मल्टीनेशनल कंपनी है जो अहमदाबाद में स्थित है। 1999 में विल्मर इंटरनेशनल को अदानी एंटरप्राइजेज भारत के अंदर पाम आयल बनती है 2022 के हिसाब से इस कंपनी के 10 राज्यों में 22 प्लांट है। भारत के साथ मिडिल ईस्ट , अफ्रीका , और साउथ ईस्ट एशिया में भी अपने प्रॉडक्ट्स को भेजते हैं। मस्टर्ड सोयाबीन , सनफ्लावर ऑयल जैसे प्रोडक्ट को बेचते है। आने वाले समय में कंज्यूमर के प्रोडक्ट्स को बेचने का कार्य करने जा रही है। अदानी विल्मर के साथ अदानी की सात अन्य कंपनी है। जो शेयर मार्केट में लिस्ट है

० Future Plans of Dabur India Ltd

डाबर इंडिया आयुर्वैदिक मेडिसिन और कंज्यूमर गुड्स। इस कंपनी के मालिक एसके बर्मन 1884 में कंपनी कोलकाता में बनाई गई थी कंपनी के पास ₹250 हर्बल और आयुर्वेदिक प्रोडक्ट है। जिसमें हेल्थ सप्लीमेंट , डाइजेशन , कोल्ड , सिरप और बॉडी केयर प्रोडक्ट्स भी शामिल है। कंपनी आने वाले समय में साउथ इंडिया , मिडिल ईस्ट , और यूरोप के देशों में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने जा रही है।

 

Future Plans of Britannia industries Ltd

यह ब्रिटिश लोगो के दोबारा भरत मे बनाए गई कंपनी है। जो 1892 में कोलकाता में बनाई गई। वर्ल्ड वॉर 2 के समय आर्मी को यह बिस्किट भेजें जाते थे। भारत से बिस्किट ब्रिटीश आर्मी को भेजें जाते थे। यह भारत की पुरानी कंपनी जो आज भी बिस्कुट के प्रोडक्ट्स बनाने के लिए जानी जाती है कंपनी बिस्कुट के साथ डेयरी प्रोडक्ट्स जैसी चीजों को भारत के बाहर भी भेजती है। इस कंपनी का मार्केट शेयर बाजार में अच्छा होने के साथ बहुत प्रॉफिटेबल है। आने वाले समय में ब्रिटानिया बाहर के देश में अपना व्यापार बढ़ाने जा रहा है।

० Future Plans of Godrej Group Ltd

गोदरेज इंडस्ट्री भारत की मल्टीनेशनल कंपनी है। यह कंपनी कंज्यूमर प्रोडक्ट , रियल एस्टेट और इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग में कार्य करती है। कंपनी 1897 मे Ardeshir Godrej के द्वारा मुंबई में बनाई गई। आज के समय में गोदरेज इंडस्ट्री फूड आइटम , रियल एस्टेट , मैकेनिकल डिजाइनिंग फर्नीचर , सिक्योरिटी , इलेक्ट्रिकल मशीनस आदि में काम कर रही है। आने वाले समय मे कंपनी हैदराबाद के अंदर अपने प्रोजेक्ट को लग रही है।

Conclusion of Topic

यह सभी कंपनियां एफएमसीजी (FMCG) की कंपनियों है। जो भारत के अंदर अनेक तरह के प्रोडक्ट्स को ग्राहकों तक पहुंचाने का कार्य करती है। कुछ कंपनी तो विदेशों में भी कार्य करती है इनमें से कुछ विदेशी कंपनी भी है। जो हमारे देश में कार्य कर रही है आने वाले समय में इन कंपनियों में निवेश करके पैसा कमा सकता है।

यह 10 कंपनी आने वाले समय में बहुत आगे जाने वाली है। इसी के साथ हम इस आर्टिकल को यहीं समाप्त करते है। आप को जानकारी कैसी लगी आप हमे कॉमेंट बॉक्स 🎁 मे बता सकते है।


Spread the love
Index
Open chat
1
Need Help
If you want to know about other topics you can call us 8091717237