Top AI Stock In India के बारे में विस्तार से जानते है। पहले हम AI के बारे मे जानते है। फिर इसके बाद हम AI के स्टॉक्स के बारे मे जानेंगे। AI Technology एक विज्ञान है। जो मनुष्य की तरह काम करने की क्षमता प्रदान करता है। यह कंप्यूटर के कोड से बनाएं गया है। इसके द्वारा हम कंप्यूटर को इस्तेमाल कर समस्या को खत्म करने की कोशिश करते है।
AI को हिंदी में कृत्रिम बुद्धिमत्ता कहते है। जिसका मतलब है बनावटी इसमे एक मशीन को प्रोग्रामिंग के जरिए बनाने की कोशिश की जाती है। जिससे वह इंसान की तरह सोच समझ कर हर निर्णय का फैसला ले सके। दूसरे शब्दो मे समझे तो Ai के जरिए एसे कंप्यूटर सिस्टम या रोबोट सिस्टम तैयार किए जाता है। जिस के आधार पर एक इंसान का दिमाग काम करता है। अमेरिका के कंप्यूटर साइंटिस्ट जॉन मेकाथरी के द्वारा 1956 मै Artificial Intelligence का आयोजन किया गया था। नीचे विस्तार से AI Stock In India For Long Term के बारे मे जानेगे।
What is AI ( Artificial intelligence )
Artificial Intelligence Stocks in India
आने वाला समय भारत के अंदर और विश्व भर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का है। ऐसे मे AI के स्टॉक मे वृद्धि देखने को मिलेगी। निवेशक इन स्टॉक मे बहुत पैसा कमाएंगे। आपको कुछ AI स्टॉक्स के बारे मे बताया गया है।
जो भारत के अंदर बहुत अच्छी परफॉर्मेंस कर सकते है। भारत के अच्छे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के स्टॉक की लिस्ट जारी की गई है। आईए जानते है AI Stock In India For Long Term
AI Stock In India
1. Tata Elxsi Ltd.
2. Bosch Ltd.
3. Kellton Tech Solutions Ltd.
4. Happiest Minds Technologies Ltd.
5. Zensar Technologies Ltd.
6. Persistent Systems Ltd.
7. Saksoft Ltd.
8. Oracle Financial Services Software Ltd.
9. Affle India Ltd.
10. Cyient Ltd.
Tata Elxsi Ltd
टाटा एल्क्सी टाटा कंपनी का एक ग्रुप है। इसके वर्तमान मे CEO मनोज राघवन है। इस कंपनी की स्थापना मार्च 1989 को बेंगलुरु में हुई थी। यह कंपनी रतन टाटा के द्वारा चलाई जाती है। टाटा कंपनी पूरे विश्व मे तकनीक और हेल्थ केयर कम्युनिकेशन आदि अनेक सेवाए प्रदान करती है। इसके द्वारा AI , Virtual Reality , Mobility , Cloud , IoT , Healthcare जैसी Digital Application की तकनीक को ग्राहक तक पहुंचाया जाता है। टाटा एल्क्सी दुनिया भर के 15 देश में काम करती है। इनके पास 30 साल की तकनीक का अनुभव है। जो इन्होंने पूरे विश्व की कंपनी को दिया है। आईए जानते है। टाटा एलेक्सी के आने वाले समय के प्लान क्या है।
Tata Elxsi Future Plans
टाटा एक्सी आने वाले फ्यूचर मे ऑटो ड्राइव सिस्टम (ADAS) Software के जरिए गाड़ियों को बनाया जाएगा। आने वाले समय मे मेडिकल , चाटबॉट्स , टेलीकॉम सर्विसेज , स्मार्ट अप्लायंसेज जैसी चीजो को कंपनी के द्वारा बनाया जाएगा। AI के द्वारा ऑटोमेटेड कंटेंट , एप्लीकेशंस बनाए जाएंगे। जिससे वीडियो , ऑडियो ,म्यूजिक , मेटा डाटा स्ट्रीम्स को चलाया जाएंगे
Bosch Ltd यह जर्मन की कंपनी है। यह कंपनी Robert Bosch के द्वारा 1886 में बनाई गई। इस कंपनी के द्वारा सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी , कस्टमर गुड्स , इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी , एनर्जी एंड बिल्डिंग टेक्नोलॉजी , कार मैन्युफैक्चर आदि सर्विस दी जाती है। जर्मन के साथ भारत मे इस कंपनी के उत्पादो का इस्तेमाल किया जाता है। भारत के अंदर यह कंपनी बैंगलोर के अंदर स्थित है।
Bosch Future Plans > Bosch के द्वारा बहुत सारी कार कंपनी के सर्विसेज सेंटर 2025 तक हजार जगह पर 4,000 आउटलेट खोलने की बात कंपनी के द्वारा कही गई है। सेंसर की तकनीक , सॉफ्टवेयर , IoT (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) से कस्टमर को जोड़ा जाना क्रॉस डोमेन सॉल्यूशन यह सब सुविधा भी शामिल है। ऑटोमोबाइल्स तकनीक पर यह कंपनी 2025 तक 2000 करोड़ इन्वेस्ट करने जा रही है। सॉफ्टवेयर के द्वारा गाड़ियों को जोड़ा जा सके।
Kellton Tech Solutions Limited यह कंपनी हैदराबाद में स्थित है। इस कंपनी की स्थापना 1993 में की गई थी। यह कंपनी बहुत तरह की सर्विसेज देती है। IT कंसलटिंग , एप्लीकेशन डेवलपमेंट , डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन , इंटरप्राइजेज सॉल्यूशन , मोबिलिटी सॉल्यूशन , डाटा एनालिटिक्स जैसे काम कंपनी के द्वारा किया जाता है। यह कंपनी आने वाले समय में क्या करने जा रही है।आईए जानते है।
Future Plans of Kellton Tech Solutions Limited
आने वाले समय मे यह इंडस्ट्री हेल्थ केयर , रिटेल , मैन्युफैक्चरिंग , फाइनेंस जैसे कार्यों पर काम कर रही है। इसी के साथ-साथ विश्व भर मे भी अपनी सेवाएं दे रही है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस , मशीन लर्निंग , ब्लाकचैन , इमर्जिंग टेक्नोलॉजी , क्लाउड कम्प्यूटिंग जैसे कार्य पर कंपनी काम कर रही है।
Happiest Mind Technology Ltd
यह भारत की आईटी सर्विसेज और कंसलटिंग कंपनी है। इसकी स्थापना 2011 में Ashok Soota के द्वारा बेंगलुरु में की गई। इस कंपनी के द्वारा डिजिटल बिजनेस , सर्विसेज प्रोडक्ट इंजीनियरिंग , इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट , एंड सिक्योरिटी , इंडस्ट्रियल फॉक्स , टेक्नोलॉजिकल फॉक्स , टेस्टिंग सर्विसेज ऑफ सॉफ्टवेयर आदि सर्विसेज दी जा रही है।
Future Plans of Happiest Mind Technology
आने वाले समय में या कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस , मशीन लर्निंग , इनोवेशन सेक्टर , ब्लॉकचैन , क्लाउड कम्प्यूटिंग जैसे कार्य पर काम कर रही है। बहुत से अवार्ड इस कंपनी को दिए गए है। यह समाज और वातावरण मे भी अपना योगदान देती आ रही है।
Zensar Technology Ltd
यह कंपनी पूरे विश्व मे IT सर्विसेज मे जानी-मानी कंपनी है। इस कंपनी के बहुत सारे ऑफिसेज विदेशों मे है। और बहुत से ग्राहक भी है। इस कंपनी के द्वारा AI के बहुत से सॉफ्टवेयर एप्लीकेशंस बनाए गए है। जो हेल्थ, फाइनेंस , रिटेल , मैन्युफैक्चरिंग आदि में प्रयोग किया जा रहे है। आईए जानते है आने वाले समय में इस कंपनी के कार्यों के बारे मे
Future Plans of Zensar Technology Ltd
आने वाले समय मे यह कंपनी बहुत सी तकनीको , जैसे कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा बनाए गए एप्लीकेशंस , डाटा एनालिस्ट , क्लाउड कम्प्यूटिंग के कार्यों को जानी-मानी कंपनी Microsoft , AWS के साथ कार्य करेंगी।
Persistent System Ltd
यह कंपनी 1990 मे पुणे के अंदर स्थापित हुई । भारत के साथ-साथ यह कंपनी और विदेशो मे अपनी सर्विसेज दे रही है। यह कंपनी आईटी सर्विसेज और बिजनेस सॉल्यूशन सर्विसेज को पूरे विश्व मे दे रही है। इस कंपनी के द्वारा बिजनेस के लिए डिजिटल तकनीक से बनाई गई एप्लीकेशन दी जा रही है। और इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी के एप्लीकेशंस की सहायता से इनफॉरमेशन पूरे विश्व मे भेजी जा रही है।
Future Plans of Persistent System Ltd
आने वाले समय में इस कंपनी के द्वारा बहुत से सेक्टर मे ध्यान दिया जा रहा है। इसी के साथ-साथ नॉर्थ अमेरिका , यूरोप , एशिया 🌏 आदि देशों में इसके द्वारा सर्विस ग्राहको को दी जा रही है। यह तकनीक के जरिए बहुत सारी कंपनी जैसे IBM , AWS , Microsoft जैसी कंपनी को Ai टेक्निक्स , ब्लाकचैन , टेलीकम्युनिकेशंस , और तकनीकी सर्विसेज दे रही है।
Saksoft LTD
यह आईटी कंपनी 1999 मे भारत की चेन्नई के अंदर बनाई गई। यह IT सर्विसेज देने का कार्य करती है। अलग-अलग बिज़नेस के मुताबिक यह अनेक कंपनी को बिजनेस की सर्विसेज देती है। डाटा को मैनेज करना और उसे संभलकर क्लाउड मे रखना इस सर्विसेज को अन्य देशों मे भी बेजनेे का कार्य करती है।
Future Plans of Saksoft LTD
आने वाले समय मे इस कंपनी का उद्देश्य बैंक को तकनीक से जोड़कर ग्राहक को अच्छी सेवा कैसे प्रदान करे जैसे कार्य। और साथ में Ai , टेलीकम्युनिकेशन , हेल्थ केयर , फाइनेंशियल सर्विसेज जैसी सर्विसेज को भविष्य मे संचालित किया जाएगा। इन सारी सर्विसेज पर कंपनी आने वाले समय मे काम करने वाली है।
Oracle Financial Services Software Ltd. यह भारत की आईटी सर्विस कंपनी है। जो 145 देश मे इन्वेस्टमेंट मैनेजर , बैंकिंग , पेमेंट सॉल्यूशन , रेवेन्यू मैनेजमेंट , म्युचुअल फंड्स आदि सेवाएं देती है। यह कंपनी फाइनेंशियल एडवाइजर के साथ फाइनेंशियल कंसेंट भी करती है। बहुत से देश को फाइनेंशियल सर्विसेज के सॉफ्टवेयर देती है। आई इस कंपनी के फ्यूचर प्लान के बारे में जानते है।
Future Plans of Oracle Financial Services Software Ltd
आने वाले समय मे यह कंपनी म्युचुअल फंड्स , स्टॉक मार्केट , बैंकिंग , एडवाइजर , बैंकिंग मॉडर्नाइजेशन , फाइनेंस जैसे साफ्टवेयर एप्लिकेशन को भारत और दूसरे देशों मे अपनी सेवा प्रधान करने जा रहे है।
Affle India Ltd
इस कंपनी के द्वारा पूरे विश्व मे मोबाइल एडवरटाइजिंग जैसी सर्विसेज दी जाती है। या कंपनी 1994 से Tejas Security Private Limited मै साथ मिलकर काम करती है। यह कंपनी मीडिया एंटरटेनमेंट के साथ-साथ अन्य प्रोडक्ट्स भी मार्केट मे बेचती है। इस कंपनी के बारे में कुछ नकारात्मकता को देखते है।
Disadvantages of Affle India Ltd
यह कंपनी यूजर का डाटा और प्राइवेसी का इस्तेमाल करती है। AI के आने से और नई तकनीक के आने से एडवरटाइजमेंट जैसी कंपनी पर बहुत प्रभाव पड़ा है। आज के समय में बिजनेस के लिए एडवरटाइजमेंट कंपनी Ai के द्वारा खुद सोशल मीडिया की मदद से एडवरटाइजमेंट आसानी से कर रही है। गूगल , व्हाट्सएप , ट्विटर , फेसबुक , यूट्यूब , इंस्टाग्राम आज के समय मे एडवर्टाइजमेंट के बहुत बड़े स्रोत है।
Cyient Ltd
यह एक मल्टी नेशनल टेक्नोलोजी कंपनी है। जो तकनीकी सर्विस और उसके उपचार पर पूरे विश्व मे कार्य करती है। इसमे इंजीनियरिंग , डिजाइन , इनफॉरमेशन , टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन और डाटा एनालिस्ट शामिल है। इन्फोटेक एंटरप्राइजेज लिमिटेड 1991 मे इसका नाम रखा गया था। यह हैदराबाद मे स्थापित कंपनी है। 2014 मे इसका नाम फिर से Cyient Ltd रखा गया।
Future Plans of Cyient Ltd
आने वाले कुछ सालों मे यह कंपनी इंजीनियरिंग डिजाइनिंग को बहुत सारे देश मे तकनीक के जरिए डिजाइन तैयार करने जा रही है। और साथ मे ही मैन्युफैक्चरिंग , नेटवर्क , मैनेजमेंट सर्विस को पूरे विश्व मे फला रही है। इस कंपनी को विश्व का गुरु माना जाता है। आईए इस कंपनी के रेवेन्यू और शेयर होल्डिंग पेटर्न्स के बारे में जानते है
Impact of AI in Jobs 2030
Conclusion of topic
इन्हीं के साथ-साथ बहुत सी ऐसी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टॉक की कंपनी है जो इन कंपनियो की मदद से अपनी कंपनीय को चला रहे है। चाहे वह Chat Bots का इस्तेमाल कर रहे है। बैंकिंग , पेमेंट , एप्लीकेशन , कस्टमर सपोर्ट जैसी सेवाएं का इस्तेमाल Ai के दोबारा किया जा रहा है। उदाहरण के लिए ऐसी कुछ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़ी हुई कंपनी है। जो आने वाले समय मे AI से जुडकर अपनी कंपनी को बहुत आगे ले जा रहे है। आज के समय मे बहुत सारी कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ कार्य कर रही है।
सब स्टॉक AI से जुड़े है। इन सभी स्टॉक मे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के स्टॉक है। इसी के साथ हम इस आर्टिकल को समापत करते है। आपको जानकारी कैसी लगी आप कमेंट बॉक्स 🎁 मे बता सकते है।
Companies Associate with AI Technology
० Google
० YouTube
० Facebook
० Instagram
० Whatsaap
० Payments plugin by developer
० E – Commerce Plugin
० Chat bots